काशीराम राजकीय महाविद्यालय में हुआ जी-20 योग चैलेंज कार्यक्रम संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विगत दिवस काशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम में जी-20 योग चैलेंज का कार्यक्रम ज़िला खेल कार्यालय एवं गाजियाबाद योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। उप क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद पूनम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य योगमय फ़ाउंडेशन के बच्चों ने योग प्रस्तुति से की।इसके साथ ही घुटनों व कमर दर्द की योगचिकित्सा व आसन प्राणायाम के द्वारा योगाचार्य डॉ0 सुदर्शन देव ने छात्रों को ख़ुद को व समाज को स्वस्थ रखने का संकल्प छात्रों को कराया। उन्होंने बताया कि लगभग चार सौ छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने अपने योग और खेलों में भी अच्छे अवसर की विशेषता छात्रों को बताई, इनके साथ ही भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहराज्य प्रभारी एस0पी0 सिंह ने बताया की योग को अब आसनों के प्रारूप में खेलों में शामिल कर लिया गया है। काशीराम राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 रेनू ने महाविद्यालय में आयोजित इस योगा चैलेंज से बच्चों को उन्नत भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। युवा भारत दिल्ली प्रांत के महामन्त्री कमल किशोर ने खेलो इंडिया में योग की महत्ता के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में राजवीर, ममता गुप्ता, अंकित त्यागी, सारिका, अभिलाशा, पूनम, मयंक, निशा, दिनेश योगासन स्पोर्ट ऐसोसिशन की टीम  उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments