रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट के 25 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित मार्शल आर्ट्स अकैडमी में आयोजित बेल्ट एग्जाम में खिलाड़ियों का फिजिकल, मौखिक, लिखित और अनुशासन का एग्जाम हुआ । जिसमें सभी में पास होने के लिए 100 में से 60 नम्बर लाना होता है। मुख्य प्रशिक्षक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम दिया पर 25 खिलाड़ी ही एग्जाम को पास कर पाए। जिसमें ओवर आल प्रथम विजेता सुमित शाक्या 394/400 नम्बर के साथ, द्वितीय विजेता आयूष सिंह नेगी 393/400 नम्बर के साथ, तृतीय विजेता आदित्य शर्मा 390.5/400 नम्बर के साथ रहे। इसके बाद ही रेड बेल्ट में प्रथम स्थान पर 390.5 नम्बर के साथ आदित्या शर्मा । द्वितीय स्थान पर 379 नम्बर के साथ नैतिक त्यागी। तृतीय स्थान पर 368 नम्बर के साथ साक्षी गुप्ता। ऑरेंज बेल्ट में प्रथम स्थान पर 389.5 नम्बर के साथ नैतिक। द्वितीय स्थान पर 389 नम्बर के साथ आदित्या। तृतीय स्थान पर 372 नम्बर के साथ सिमरन कश्यप।  ब्लू बेल्ट में प्रथम स्थान पर 387 नम्बर के साथ अनन्या शाक्या । द्वितीय स्थान पर 367 नम्बर के साथ राघव अवस्थी। तृतीय स्थान पर 355 नम्बर के साथ आयूष। येल्लो बेल्ट में प्रथम स्थान पर 365 नम्बर के साथ श्रेय सक्सेना। द्वितीय स्थान पर 362 नम्बर के साथ प्रणव श्रीवास्तव।  ग्रीन बेल्ट प्रथम में प्रथम स्थान पर 393 नम्बर के साथ आयूष सिंह नेगी। द्वितीय स्थान पर 373.5 नम्बर के साथ आरती सैनी। तृतीय स्थान पर  367 नम्बर के साथ  श्रेय सक्सेना। ग्रीन बेल्ट द्वितीय में प्रथम स्थान पर 374.5 नम्बर के साथ आरती सैनी। द्वितीय स्थान पर 343 नम्बर के साथ राज राठौर। ब्राउन बेल्ट प्रथम व द्वितीय में प्रथम स्थान पर 393 और 394 नम्बर के साथ सुमित शाक्या।  ब्राउन बेल्ट तृतीय में प्रथम स्थान पर 381 नम्बर के साथ गौरव बिष्ट। और भी जिन खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम पास किया:-भूमिका, अंजली गुप्ता, लकी पांडे, रुद्रांश भटनागर, दक्ष राज गुप्ता, । 




एग्जाम पास करने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर रंजित साहा जी द्वारा बेल्ट,सर्टिफिकेट के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को मेडल,सर्टिफिकेट,बेल्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

Post a Comment

0 Comments