30 वां शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, टी.पी.जी.एकाडमी बनी विजेता



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में खेले जा रहे 30 वें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टी.पी जी.एकाडमी ने रोमांचकारी मैच मे वी.वी.आई.पी.एकाडमी को एक विकेट से हराकर स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी पर कब्जा किया।

क्रिकएज 2.0 क्रिकेट ग्राउंड पर दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए आज फाइनल मैच वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ गाजियाबाद और टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया टॉस टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया टॉस हारकर पहले खेलते हुए वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने अपने सभी विकेट खोकर 33 ओवर में 172 रन बनाए। मोहित पाल ने 39 रितिक  ने 27अंशुल गुप्ता ने 24 और लखन सिंह ने 27 रन बनाएं।

टीपीजी की ओर से रॉकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 33 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई अलिप्त गुप्ता ने 7 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए, अनुराग चौधरी पार्थ गोस्वामी और अर्श मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीपीजी क्रिकेट एकेडमी में 9 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया टीपीजी की इस जीत में विनय यादव ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए प्रतिक रमन ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।

 वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के विपिन सिंह ने 7 ओवर में 34 रन देकर 4 खिलाड़ियों को और जिया उल हक ने 7 ओवर में 31 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के रॉकी को उनकी शानदार गेंदबाजी 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच फाइनल चुना गया

 समापन समारोह में मुख्य अतिथि जे. के. गौड  ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद ए आजम भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत माता की आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।शहीद ऐ आजम खुद एक अच्छे खिलाड़ी थे। हम भारतीयों को अपने क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाना चाहिए।  पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा लाखों-करोड़ों नौजवानों ने भारत माता को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। हमें खासतोर पर युवा खिलाड़ियों उनके संघर्ष और बलिदान को ध्यान में रखकर अपने खेल के साथ-साथ भारत माता की सेवा में भी लगना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के मेयर प्रत्याशी बी.एल.बत्रा ने कहा शहीदों क्रांतिकारियों के नाम पर प्रतियोगिताएं करना उनके संघर्षों को आगे ले जाना और आम जनता को शहीदों क्रांतिकारियों के संघर्ष से अवगत कराना सुभाष पार्टी का कार्य है और निरंतर वह इस कार्य में लगी रहेगी।खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुऐ गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चौपडा ने कहा  हम  युवाओं से अपेक्षा करते है कि वह भी अपने शहीदों क्रांतिकारियों को हमेशा श्रद्धा के साथ नमन करते रहेंगे और प्रेरणा लेते रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व एम एल सी हरेंद्र अग्रवाल ने कहा खिलाड़ियों को पूरी लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए और शहीदों क्रांतिकारियों के नाम पर हो रही प्रतियोगिता से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को हर संघर्ष के लिए तैयार रखना चाहिए । 

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 34 वर्षों से शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिताएं खेल प्रतियोगिताएं कराता आ रहा है, उसी कड़ी में निरंतर यह 30 वां शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट है जो उत्तर भारत के प्रमुख टूर्नामेंटों में से एक है ।खिलाड़ियों को पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा,दीपक चितौडिया,तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, तहसील बार एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी,समाज सेवक सुधीर राणा,विशाल सहरावत, प्रमोद तंवर,हरीश शम्मी,सुरेंद्र सहगल, ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टी. पी. जी. एकाडमी को स्वर्गीय दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी व उपविजेता वी.वी.आई.पी.एकाडमी को उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरिज  वी.वी.आई.पी.के यश गर्ग  को प्रदान की गई, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टी.पी.जी.एकाडमी के सिद्धार्थ को पुरस्कृत किया गया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वी.वी.आई.पी.एकाडमी के यश गर्ग  को भी पुरस्कृत किया गया, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वी.वी.आई.पी.एकाडमी के रोकी नागर को भी पुरस्कृत किया गया ।इसके अतिरिक्त दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया।

 समापन समारोह में मुख्य रूप से दीपक चितौडिया ,अनिल सिन्हा,दीपक वर्मा, राजीव गौतम, मनोज होदिया,सुनिल दत्त, गणेश दीक्षित, तेजस भारद्वाज, लोकेश राणा, रनजीत कुशवाहा, पवन सक्सेना, सुभाष पाण्डेय,संजय श्रीवास्तव, रनजीत शर्मा,अनील दूबे, प्रदीप तिवारी  आदि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments