Saturday 11 March 2023

वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह अरोड़ा का निधन



समीक्षा न्यूज—शकील अहमद सैफ

गाज़ियाबाद। शहर के जाने माने पत्रकार दैनिक शायला के सम्पादक नरसिंह अरोड़ा का जिला एमएमजी अस्पताल में दिनाँक 07 मार्च की रात निधन हो गया। स्वर्गीय अरोड़ा जी अपनी निष्पक्ष,निर्भीक पत्रकारिता के चलते पत्रकारों के बीच लोकप्रिय थे,मधुभाषी एवं हँसमुख स्वभाव के स्वामी नरसिंह अरोड़ा जी के निधन से पत्रकारिता जगत में गमगीन माहौल है। वह अपने पीछे पुत्र एडवोकेट सोमेश अरोड़ा को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 8 मार्च को हिंडन नदी स्थित मोक्ष स्थली पर किया गया,संस्कार में शहर विधायक श्री अतुल गर्ग,पूर्व मंत्री श्री बालेश्वर त्यागी,साहित्य व्यंग्य कार श्री सुभाष चन्दर वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, आलोक यात्री, अमरेंद्र रॉय,शकील अहमद सैफ,मुनीष बिल्सवी,नाट्यकर्मी श्री अश्वरनाथ श्रीवास्तव, एडवोकेट बागीश शर्मा, गजल गायक ज्ञानदीप सक्सेना, भाजपा नेता जावेद खान सैफ,कॉमरेड जाहिद अली सहित अनेको गणमान्यों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment