स्व.काशीराम जी की जयंती मनायी, किये पुष्प अर्पित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। काशीराम जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय वाल्मीकि सेवा द्वारा महर्षि वाल्मीकि मंदिर के परागण में शाहिद प्यारे लाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर सी ब्लॉक में जिसमें सभी संगठन के लोगों ने युगपुरुष काशीराम को पुष्माला अर्पित करके नमन किया उनके जन्मदिन पर याद किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने बताया की आज हम, 89वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं युगपुर काशीराम जी को नमन कर रहे हैं क्योंकि काशीराम जी बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे अगर आज काशीराम जी नहीं होते तो मायावती उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री चार गार नहीं बनती क्योंकि जब दीनू भान वाल्मीकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के लिए छुट्टी का संघर्ष कर रहे थे और अपनी नौकरी से भी त्याग दे दिया था वह वक्त काशीराम जी ने उनसे पूछा था की यह अंबेडकर जी कौन है वाल्मीकि जी के बताने के बाद दोनों महापुरुषों ने मिलकर संघर्ष किया 14 अप्रैल को सरकार से संघर्ष करके छुट्टी की घोषणा कराई और उसके बाद काशीराम जी काम को जगाने के लिए संघर्ष करने लगे जिन्होंने समाज के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया अपने घर गृहस्ती और परिवार भी त्याग  दिया संजय चंदेल जी ने आए हुए अतिथियों को फूल माला पहनकर स्वागत किया और काशीराम जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का लोगों से आह्वान किया सुखपाल वाल्मीकि ने बताया की हमें अपने महापुरुषों को समय समय पर याद करते रहना चाहिए इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने मान्यवर,काशीराम जी को पुष्पांजलि अर्पित की मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह चंदेल संस्थापक संजय चंदेल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि जतिन  राज चंदेल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमरदीप मोहनलाल सूद मदन भैया राहुल जी अनिल जी मोहनी चंदेल प्रधान जी सुरेश सुनील आकाश गुड्डू  विशेष रूप से राजू चंदेल जी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments