जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है: धर्मेंद्र त्यागी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। विश्व जल संरक्षण दिवस स्वच्छ भारत अभियान ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका लोनी धर्मेंद्र त्यागी ने जल बचाने की शपथ दिलाई। धर्मेंद्र त्यागी ने कहा जल है तो कल है जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है लोगों को पानी के संतुलित प्रयोग के लिए जागरूक होना वर्षा जल संग्रह जल पुनर्भरण और रिफाइलिंग जैसे कदम आवश्यक हैं इस दिशा में प्रयास करना हर नागरिक का कर्तव्य है जन सहभागिता के बिना जल संकट से निपटने असंभव है केवल सरकारी योजना बनाने से समाधान नहीं निकलता समाधान तभी संभव है जब हर व्यक्ति जल संकट और उसके दुष्परिणामों से अवगत हो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में जल का सदुपयोग करने से प्रयास करने होंगे और बच्चों को भी इसका महत्व समझाना होगा जल है तो कल है नहीं बचाया तो कल आपको पानी के प्रति हाहाकार और मारामारी होने से रोकने के लिए कदम उठाने जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments