सांसद जनरल वीके सिंह ने किया डंपिंग ग्राउंड का उद्घाटन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सांसद जनरल वीके साहब द्वारा एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी एवं विधायक अतुल गर्ग जी एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड, जी एवं जिला अधिकारी राकेश सिंह जी वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र में मुखिया फार्म हाउस में केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके साहब मुख्य अतिथि के रूप में, कुंडा, निस्तारण, डंपिंग ग्राउंड का उद्घाटन किए जिसमें सभी कुंडा, अलग-अलग होंगे जिससे नगर निगम की आय में बढ़ोतरी होगा तथा गंदगी बीमारियों से मुक्ति मिलेगा माननीय मंत्री जनरल बीके साहब जी को वार्ड 35 के सभी जनता की तरफ से बहुत-बहुत बधाई आभार एवं महापौर आशा शर्मा जी नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड, जी नगर निगम गाजियाबाद को सभी पार्षद गण के तरफ से बहुत-बहुत आभार पार्षद पिंटू सिंह जी ने अपने क्षेत्र से 200, लोग के साथ माननीय मंत्री जनरल वीके साहब जी को एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी को एवं विधायक अतुल गर्ग जी को भगवा कलर के तोलिया एवं गुलदस्ता देकर पार्षद पिंटू सिंह जी ने तीनो लोग को स्वागत किए।
Comments
Post a Comment