महिला उन्नति संस्था और टूगैदर वी इम्पैक्ट फाउंडेशन ने की "हर घर विद्या" अभियान की शुरुआत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। झुग्गी झोपडी मे रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर परिवारों के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था और टूगैदर वी इम्पैक्ट फाउंडेशन ने मिलकर "हर घर विद्या" अभियान की शुरुआत की गई।    बच्चो को शिक्षण सामग्री देते हुए फाउंडेशन की रिद्धिमा गौर ने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है हमारा उद्देश्य है हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाये। डा राहुल वर्मा ने बताया कि बच्चो मे पढने के प्रति ललक देखकर इन्हे शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। रोजाना दो घंटे की पढाई कराकर इन्हे प्राथमिक ज्ञान देकर स्कूल से जोड़ने का कार्य किया जायेगा । इस दौरान प्रांजल बंसल, साधना त्रिपाठी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, डा ओमवीर बघेल और महासचिव अनिल भाटी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments