योग परिवार सामूहिक होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

होली एक प्राकृतिक पर्व है, भौगोलिक पर्व है-डा मधु पोद्दार  

साधक की पहचान चेहरे पर मुस्कान- केके अरोड़ा

ग़ाज़ियाबाद। बुधवार को अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा आयोजित योग परिवार सामूहिक होली मिलन समारोह  मानव ओषधि पार्क, सेक्टर-4,राज़नगर में डा हरपाल जी की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा जी ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया,उन्होंने कहा साधक की पहचान चेहरे पर मुस्कान। मुख्य योग शिक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने साधकों को वार्मअप करने के साथ हाथों,पैरों के सुक्ष्म अभ्यास कराए और इनके लाभों की चर्चा की। योग गुरु अशोक मित्तल ने दीर्घ श्वसन क्रिया, भस्रिका,अग्निसार, कपालभांति, उज्जेयी,अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया और इसके लाभों के बारे में बताया। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शास्त्री ने सभी साधकों को हास्य आसन कराया उन्होंने कहा कि हम हंसना भूल गये हैं उन्मुक्त हंसी स्वास्थ्य के लिए वरदान है। कवि अशोक गुप्ता,ललित अरोड़ा,लक्ष्मण कुमार गुप्ता, काव्यत्री फुलां रानी,वीना वोहरा, सुधा शर्मा,सुमन भारती,विभा भारद्वाज ने होली पर्व पर सुंदर गीत,हास्य रचना व देश भक्ति के गीत व प्रकृति प्रेम की कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने "जो होली सो होली भुला दो उसे,आज मिलने मिलाने का त्यौहार है" गीत सुनाया और हंसते मुस्कुराते हुए जीने का सन्देश दिया। डा मधु पोद्दार ने कहा कि दो दिवसीय होली पर्व को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है क्योंकि होली एक प्राकृतिक पर्व है,भौगोलिक पर्व है।होली मनाने का सही विधान,वसन्त ऋतु के नये अन्न को यज्ञ (हवन) में आहुति देकर ग्रहण करना है।क्योंकि भारतीय संस्कृति दान देकर,बाँट कर खाने में विश्वास करती है।उन्होंने आगे कहा कि जातिवाद ने देश को बांटा है,अतः जातिवाद को छोड़कर होली पर्व पर देश में प्रेम,भाईचारे की भावना को फैलाएं।उन्होंने स्वास्थ्य चर्चा करते हुए कहा कि संतुलित आहार,नियमित अष्टांगयोग द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखकर परमात्मा की अनुभूति स्वयं में की जा सकती है।योग के मानव स्वास्थ्य लाभ पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के दूषित वातावरण में योग ही एकमात्र सहारा है जो हमारे तन मन को स्वस्थ्य रखने में सक्षम है तभी हम होली महोत्सव का असली आनन्द उठा पायेंगे।हमें समाज को स्वस्थ बनाने के लिए योग के यम एवं नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। डा आर के पोद्दार (वरिष्ठ योग शिक्षक) ने महानगर की सभी योग क्लासों से आये हुये सभी पदाधिकारिओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। संस्थान के उपाध्यक्ष मनमोहन वोहरा ने संस्थान के आगामी कार्यक्रमों शंख प्रक्षालन एवं भारतीय नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा के बारे मे जानकारी दी।

मंच का कुशल संचालन महामंत्री डी०एन० शर्मा ने किया व बीच बीच में होली के चुट्कलों को सुनाकर साधकों को लोट-पोट कर दिया।उन्होंने गाजियाबाद के विभिन्न पार्कों में प्रतिदिन संस्थान द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही योग कक्षाओं में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने का जनमानस से अनुरोध किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री बांके बिहारी,संदीप रुहेला, डा रतन लाल, केके कोहली, राजा राम पाल, सरदार जोगेंद्र सिंह, संत राम, राजेश शर्मा, नेत राम, केके गुप्ता, नवीन अग्रवाल, डा प्रमोद सक्सेना एवं नर्वदा गर्ग आदि मौजूद रहे।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह,दर्शना मेहता आदि ने शांतिपाठ कर समारोह संपन्न किया,प्रसाद ग्रहण कर साधक आपस में बधाइयाँ देते हुए घरों को लोटे।

Post a Comment

0 Comments