अवैध तरीके से सरकारी बिजली का खम्भा हटाने को अधिवक्ता ने दिया थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

साहिबाबाद। साहिबाबाद निवासी सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट पुत्र स्व0 श्री जयभगवान शर्मा निवासी 6/135, सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने थानाध्यक्ष साहिबाबाद को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा ​गया कि निवेदन यह है कि प्रार्थी सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट पुत्र स्व0 श्री जयभगवान शर्मा निवासी 6/135, सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद का रहने वाला कानून आस्था रखने वाला पेशे से अधिवक्ता है तथा अपना सिविल कोर्ट गाजियाबाद में चै0न0-138 पर बैठकर विधि व्यवसाय करके शान्तिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रार्थी के पडोस में रहने वाले हनी गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी 6/133 सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद के द्वारा अवैधानिक तरीके से अपने मकान 9 के सामने लगे पोल विधुत विभाग से अनुमति लिये बगैर 30 फुट दूर प्रार्थी के मकान से सटाकर अवैधानिक तरीके से पोल खड़ा करना चाहता है। दिनांक 14.03.2023 को समय करीब 12 बजे दिन हनी गुप्ता ने गडढा खोदने वाले मजदूरों को बुलाया और अवैधानिक तरीके से प्रार्थी के मकान के पास गडढा खुदवाना आरम्भ कर दिया । प्रार्थी ने अधीशासी अभियंता विधुत वितरण गाजियाबाद को अवैधानिक तरीके से पोल खड़ा करने की बाबत शिकायत हेतु फोन किया किन्तु हनी गुप्ता ने प्रार्थी को गंदी गंदी मां बहन की गालिया दी और कहा साले तूने पोल खड़ा करने पर एतराज किया तो तेरा वकील पना निकाल दूंगा प्रार्थी ने 112 पर कॉल किया तो पुलिस के सामने भी गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी और जल्दी में प्रार्थी के मकान के सामने पोल खडा करने की धमकी दी। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि हनी गुप्ता के विरूद्ध उचित धाराओ मुकदमा कायम कर कानूनी कार्यवाही की जावे तथा प्रार्थी की जान व इज्जत की सुरक्षा करायी जावे। आपकी महान दया होगी।

Post a Comment

0 Comments