"खेल स्वास्थ्य के लिये जरूरी ": मनोज धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। जावली गांव स्थित महाराजा मिहिर भोज स्टेडियम मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का लोनी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दूारा लोनी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 



आज का क्रिकेट मैच गुडगांव व बेहटा हाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बेहटा हाजीपुर ने टास जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया।

इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा परिचय लिया एवं सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज के समय मे हमारी पीढ़ी इस कद्र मोबाइल व गैजेट्स मे मशगूल हो गयी है कि वो लोग खेलने-कूदने मे भाग लेना बहुत कम पसंद कर रहे हैं लेकिन मै आप सभी को बताता हूं कि मैदान मे खेलने वाले खेलों से बहुत फायदे होते हैं शारीरिक स्फूर्ति व व्यायाम होता रहता है तथा शरीर बिल्कुल फिट रहता है अत: ये हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग भी बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करे तथा मैदानी खेलों को अन्य खेलों की तुलना मे तरजीह देनी चाहिए।

इस अवसर पर बबलू खलीफा, विक्रांत धामा, प्रवेश कसाना, नरेन्द्र कसाना, प्रवीन कसाना, गौरव, हैप्पी, राजेश, टीटू, नितिन चौधरी, शेरा, सौरव, डीके, हनी, संजीव, अजय, अनिल, महावीर सहित सैकड़ों की संख्या मे खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments