धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सत्यम एनक्लेव न्यू कोट गांव जीटी रोड पर हुआ वरिष्ठ नागरिकों का होली मिलन का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को अनुभव का बैंक बताते हुए वरिष्ठ नागरिकों के महत्व को समझाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया आओ शुभ होली की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ खेलें होली जीवन के आखरी पड़ाव पर---------- * राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी , रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने कोई उम्र, मज़हब- ना बोली,
इस अवसर पर समाज में आपसी समन्वय बनाकर मिलजुल रहने का संदेश दिया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक भारतीय ने किया वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ ने होली और शुभरात जैसे एक साथ आने वाले त्योहारों को मिलजुलकर आपसी सद्भाव बनाकर भाईचारे के साथ मनाने की अपील की आयोजन में मुख्य रूप से ओ.पी.अग्रवाल अशोक भारतीय विजय पंवार राकेश गुप्ता जी चौ मंगल सिंह संदीप त्यागी रसम नीलम त्यागी वंदना चौधरी पूनम चंदेल अनिल सांवरिया प्रो ज्ञानेंद्र सिंह रजनीश त्यागी नेमचंद जैन आरडी शर्मा नीरज गोयल विपिन अग्रवाल विजय पवार बीकेएस पाल
आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment