सराहनीय हैं समिति द्वारा सेवा कार्य: विधायक शिवचरण गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नई दिल्ली। श्री हंस सत्संग भवन ,पूर्वी पंजाबी बाग में सुविख्यात समाजसेवी आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति (मानव धर्म) व राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोतीनगर से विधायक शिवचरण गोयल जी ने कहा कि रक्तदान से हम दूसरे का ही जीवन नही बचाते बल्कि अपना भी जीवन बचाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हमारा रक्त पतला हो जाता है ,जिससे हार्ट अटैक की संभावना काफी कम हो जाती है।रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए विधायक जी ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किये गए सेवा कार्य काफी सराहनीय है।

निगम पार्षद श्री राकेश जोशी ने कहा कि पहले लोग रक्तदान के लिए जागरूक नही थे केवल मजबूरी में या किसी रिश्तेदार के नाम पर रक्त देते थे लेकिन आज लोगों में जागरूकता बढ़ रही ,अब स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। आरएमएल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की कोर्डिनेटर डॉ. मीना जोशी ने कहा कि जीवन में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

संस्था के वरिष्ठ महात्मा श्री राम धनियानंद जी ने कहा कि मारने वाले से बचाने वाला महान होता है,इसी तरह रक्त का दान करके जान बचाने वाला भी महादानी होता है।शिविर का निरीक्षण पूर्व उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री माता श्री अमृता जी ने किया।



संस्था के सचिव श्री आनंदी प्रसाद जी ने सभी अतिथियों व शिविर के सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।मंच संचालन ज्योति शर्मा व शंकर शर्मा ने किया। भजन गायन  में राखी और बाल किशोर मुख्य थे। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कैलाश सांखला सदस्य दिल्ली विकास प्राधिकरण, एम पी गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता,दीनदयाल गोयल,शिविर कोर्डिनेटर लोकेश चावला व नवीन सिंघल,शिवम सोनी,विवेक दीक्षित,गीता वर्मा,धर्मेंद्र तंवर,दिनेश उपाध्याय, श्वेता शर्मा,शेषनारायण सोनी,नीति वर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस सचिव विमल कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments