धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 40 में पंचम चौधरी पूर्व पार्षद चेयरमैन बृज बिहार मंडल ने साहिबाबाद गांव सरस्वती पब्लिक स्कूल में जन चौपाल करवाई। जिसमें लोकप्रिय विधायक श्री सुनील शर्मा जी ने अपने जन चौपाल लगाई विधायक जी ने सभी लोगों को अपने से जुड़ने के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर दिया और कहा किसी को भी कोई परेशानी हो अपनी समस्या व्हाट्सएप करें समस्या का समाधान जरूर होगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी हरिश चंद शर्मा बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन, राम कुमार चौधरी राजेश्वर प्रसाद चौ.ब्रह्मसिंह प्रधान ब्रह्मनाथ चौहान सुनील चौधरी टीटू भाई सतवीर चौ.बृजपाल चौ.मुलायम चौ.प्रिंस चो. तालेश्वर शर्मा चरत सिंह चंद्रदत्त मुनीम जी भगवती पंडित कृष्ण कौशिक सत्येंद्र कौशिक विनेश कौशिक श्यामदत लाजपत कौशिक रामअवतार शर्मा बलभ कांत त्यागी कौशिक राहुल ऋषि शर्मा शर्मा पुनीत चौधरी निशांत कौशिक मोहित शर्मा रोनक चौधरी सचिन अभिषेक चौधरी चेतन भाटी कान्हा आकाश अनुज चौधरी भारत राघव आशीष राणा रवि कनौजिया दीपक तेवतिया पुनीत चौधरी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment