धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। दुलारी सामाजिक सेवा समिति लाजपत नगर साहिबाबाद में होली व महिला दिवस के उपलक्ष में भजन कीर्तन के साथ फूलों की होली खेली गयी । हर साल होली पर अपनी संस्कृति के अनुसार दुलारी समाजिक सेवा समिति राधे कृष्ण भजन वह फूलों की होली खेलकर फागुन उत्सव मनाती है । इस वर्ष होली व महिला दिवस एक साथ हैं ,अतः मार्च मास के लगते ही आज 3 मार्च दिन शुक्रवार को रंग भरनी एकादशी पर्व पर दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने महिला दिवस व फागुन उत्सव एक साथ मनाया। दुलारी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा व सभी महिला सदस्यों ने सर्वप्रथम नारी शक्ति मां भगवती और होली के रसिया राधा कृष्ण भगवान की पूजा -अर्चना की। उनको गुलाल लगाया और उसके बाद फूलों की वर्षा कर सभी ने आपस में फूलों की होली खेली। लोकगीत ,भजन ,और नृत्य के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया । दुलारी समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम की खास बात यह है, यह कार्यक्रम सिर्फ महिला सदस्यों द्वारा ही किया गया है ।यह महिलाओं का अपना कार्यक्रम है, फागुन महोत्सव को महिला दिवस के साथ मिलाया गया है। सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ होली की शुभकामनाएं दी । अंत मे दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सभी को एक साथ बैठा कर प्रसाद रूप भोजन करवाया । और सभी को होली की शुभकामनायें दी तथा आभार व्यक्त किया । ईश्वर से प्रार्थना की कि वह हमें इसी तरह हर साल रंगों के साथ ,फूलों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करें ।
इस कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा, सारंधा शर्मा, सिम्मी शर्मा, सुधा श्रीवास्तव , सुरभि , आशा, शर्मा ,सुषमा ,ममता, चंचल, छाया के साथ अन्य सभी सदस्यों ने सभी मेहमानों पर फूल वर्षा करते हुए स्वागत किया ।
Comments
Post a Comment