पचायरा गांव में चलाया महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगर समेत कई इलाकों में इंपीरियल सर्विस डेवलपमेंट सोसाइटी ने ओएनजीसी सीएसआर के साथ मिलकर मंगलवार को पचायरा गांव में महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया इसमें महिलाओं एवं युवतियों को निशुल्क 800 सेनेटरी पैड बांटे गए, शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती वर्षा चौहान जी ने कहा कि महावरी स्वच्छता पर किए गए इस सर्वे से पता चला है कि क्षेत्र में आज भी 40% महिलाएं कपड़े का प्रयोग कर रही हैं और 30% महिलाएं प्रयोग ही नहीं कर रही, माहवारी के महिलाए समाज में कई तरह की उपेक्षाओं का शिकार होती हैं, इस वजह से कुछ महिलाएं अभी भी सेनेटरी पैड लेने में असहज महसूस करती है, संस्था के अध्यक्ष गिरीश कबडवाल ने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था ने क्षेत्र में 4 माह तक के लिए सेनेटरी पैड निशुल्क वितरण किए हैं, और उन्हें समय-समय पर क्षेत्र में निशुल्क जागरूकता अभियान शिविर लगायेगी।

Post a Comment

0 Comments