नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मेरठ मंडल की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मेरठ मंडल के मंडलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक जनपद गाजियाबाद में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री जी ने मेरठ मंडल के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण  मेरठ मंडल ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि मंडल के सभी जनपदों में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति कर ली गई है। मंडल के जनपदों में शासन द्वारा  योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जारी बजट का शत प्रतिशत उपभोग कर लाभार्थियों को लाभान्वित करा दिया गया है ।उन्होंने शादी अनुदान योजना, छात्रवृत्ति योजना, ओ लेवल प्रशिक्षण योजना आदि के प्रगति के संबंध में  मंत्री जी को अवगत कराया। इसी क्रम में माननीय मंत्री जी ने मंडल के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और विभागों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति कर ली गई है यह संतोषजनक विषय है। परंतु हमें अगले वित्तीय वर्ष के लिए एक निर्धारित प्लान के अनुसार कार्य करना है और वर्तमान वित्तीय वर्ष से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है। बैठक में उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया सहायक उपकरण वितरण योजना, दिव्यांग भरण पोषण पेंशन योजना, करेक्टिव सर्जरी, कॉकलियर इंप्लांट्स आदि योजनाओं के संबंध में मंडल की प्रगति पर माननीय मंत्री जी ने संतोष जाहिर किया । उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वित्तीय वर्षों में योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक गहराई से ले जाएं। कोई भी दिव्यांग शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे ।बैठक के अंत में पिछड़ा वर्ग कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद द्वारा माननीय मंत्री जी एवं मंडल के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री शरद श्रीवास्तव एवं उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग डॉ प्रीतिलता के साथ-साथ मंडल के सभी जनपदों के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments