बागपत ग्लोबल डिग्री कालेज में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का भव्य समापन





समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

- समापन समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य व नाटिकाओं ने किया सभी को मंत्रमुग्ध

बागपत। जनपद बागपत के मीतली गौरीपुर स्थित बागपत ग्लोबल डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन हुआ। 27 फरवरी 2023 से प्रारम्भ शिविर का कार्यस्थल गौरीपुर हबीबपुर मीतली गांव रहा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीओम कश्यप ने अति विशिष्ट अतिथि, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील गौतम व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कश्यप ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्च की जिलाध्यक्ष लता सिसोदिया रही। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने दहेज एक अभिशाप व कन्या भ्रूण हत्या पर शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनिया के लोक गीत और अंजु, संध्या व इरम के ढोलना म्हारो ढोलना गीत पर शानदार नृत्य को सभी ने सराहा। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली की सभी ने प्रशंसा की। कॉलेज के प्रबन्धक प्रदीप चौहान ने इस अवसर पर आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में आने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निधि, अन्जू सूर्यवंशी, विनीता, निकिता, भावना, नेहा, शिवानी, मनीषा सहित समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों का कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कालेज की प्राचार्या डा विद्योतमा ने किया। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, गौरीपुर के पूर्व प्रधान विरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्याम सुन्दरी, प्रवक्ता राखी ठाकुर, प्रदीप दीक्षित सहित कालेज के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज