बॉर्डर एरिया युवा विनिमय कार्यक्रम जम्मू में गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे कैफ और सनोवर



समीक्षा न्यूज—सनोवर खान

गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में बॉर्डर एरिया युवा विनिमय कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है ।  जिसमे विभिन्न राज्यों से पचास प्रतिभागी अपने अपने जनपदों एवं राज्यों का प्रतिनिधित्व इस राष्ट्रीय शिविर में करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक/जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से भी दस युवाओं का चयन किया गया है जिसमे गाज़ियाबाद से कैफ खान एवं सनोवर खान को चयनित कर भेजा गया है,  गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, मथुरा, के प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं, इस सम्बन्ध में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि था नेहरू युवा केंद्र का एक नवाचार है जिसमे गैर बॉर्डर जनपदों के युवाओं को बॉर्डर से सटे जनपदों में वहां की संस्कृति, रहन सहन, खान पान एवं उनकी जीवन शैली को बारीकी से देखने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे वे बॉर्डर पर रहने वाले लोगो के जीवन से सकारात्मक गुणों को सीखकर उन्हे अपने जीवन में उतार सके। कैफ और सनोवर नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवा मंडल के अध्यक्ष भी है एवं वर्तमान में दोनो एम एम एच कॉलेज से समाजशास्त्र विषय में एम ए में अध्ययनरत है। दोनो के चयन की खुशी में एन वाई वी तालिब, प्राची, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, काजल छिब्बर, अंकित त्यागी, अनीता रुहेला आदि ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments