समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। शुक्रवार को भाजपा नेत्री एवं मंडल कार्यकारिणी सोनिया ललित शर्मा ने लोनी नगर पालिका के आधा दर्जन वार्डों की दर्जनों कॉलोनियों पुनीत एनक्लेव, नसबंदी कॉलोनी, अल्वी नगर, नसीब विहार, अलकनंदा कॉलोनी आदि में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीयों ने सोनिया ललित शर्मा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा पिछले कई सालों से नगरपालिका में नेता आते है और झूठे वायदे करके अपने घर भरते है लेकिन आज भी लोनी नाली सड़क, खड़ंजे में उलझी हुई है, जलनिकासी मुंह बाएं खड़ी है।
"धुंआधार जनसंपर्क से सोनिया ललित शर्मा ने दिया मजबूत संदेश, कहा लोनी में जलनिकासी और विकास से अछूते कॉलोनियों की टैक्स माफी होगी प्राथमिकता":
भाजपा नेत्री ने लोनी नगरपालिका के दर्जनों स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का आभार जताते हुए कहा अगर शीर्ष नेतृतव ने हमपर भरोसा जताया तो 6 महीने में दिल्ली सहारनपुर समेत, बेहटा हाजीपुर, इंदिरापुरी, चमन विहार, विजय विहार, डीएलएफ, इलायचीपुर समेत नगरपालिका में शामिल हुए कॉलोनियों में सबसे पहले जलनिकासी पर कार्य होगा इसके बाद कोई कार्य होगा। लोनी के किसी भी उस घर से कोई टैक्स नहीं लाया जाएगा जहाँ गली नहीं होगी जहां सड़क नहीं होगी। लोनी की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी पर एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर करेंगे कार्य 6 माह में सभी मुख्य मार्गों से जलनिकासी सुनिश्चित करेंगे जो लोगों द्वारा 300 करोड़ लूटने के कारण लोनी में बनी हुई है। जिन लोगों को भाजपा ने पहचान दी ऐसे अवसरवादी लोगों को जनता करारा जवाब देगी जो अपने 10 साल के कार्यकाल में लोनी में समस्याओ का अंबार खड़ा कर दिल्ली में रहने चलेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि लोनी को उन्होंने लूटकर इसको नरक बनाने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment