जी-20 डेलीगेट्स ने किया ओणी गांव का भ्रमण




पौराणिक संस्कृति, सभ्यता व गांव का विकास देख हुए अभिभूत 

वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज

नरेंद्रनगर। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। अपना भूतपूर्व स्वागत देख विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अक्षत, टीका लगाकर और तुलसी की माला भेंट कर अभिनंदन किया।

वहीं कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, मशकबीन और रणसिंघा की प्रस्तुति से उन्हें स्वागत गेट पर ही झूमने को मजबूर कर दिया। रविवार को जी-20 के डेलीगेट्स ओणी गांव पहुंचे। जी-20 के बहाने ओणी गांव में बहती विकास की गंगा देख डेलीगेट्स बेहद प्रभावित हुए।ओणी गांव में उन्होंने सजते-संवरते 21वीं सदी के भारत के दीदार किए। सदस्यों ने म्यूजियम, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक, राजकीय प्राथमिक स्कूल, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया। गांव का रहन-सहन और विकास देखकर डेलीगेट्स खुश नजर आए। उन्होंने ग्रामीण जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती को भी करीब से देखा।

 वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें भारत और राज्य सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं से रूबरू कराया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एडीएम केके मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम देवेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण आदि मौजूद रहे। इस दौरान गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति और पारंपरिक खानपान आकर्षकण के केंद्र रहे।

   पंचायत भवन में हुई डेलीगेट्स की बैठक

ओणी गांव के पंचायत भवन में डेलीगेट्स की बैठक हुई। वहां अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पारंपरिक कृषि विकास योजना, किसान सम्मान निधि, पेंशन जैसी योजनाएं चलाई हैं। जिनका लाभ आम जन को मिल रहा है। मोदी सरकार बनने के बाद योजनाओं की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जाती है। पीएम जनधन योजना के तहत प्रत्येक भारतीय का बैंक एकाउंट है। कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए डीबीटी कारगर योजना बनकर उभरी है। अब बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है। वहीं आगंनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर डेलीगेट्स ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्यार-दुलार कर ग्रामीणों का ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों का दिल भी जीता।

बताया गया कि हर माह बच्चों और गर्भवती महिलाओं को राशन, पौष्टिक आहार दिया जाता है। मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है।

सफल आयोजन पर डीएम डा० सौरभ गहरवार ने जताई खुशी।

डीएम डा०सौरभ गहरवार का कहना है कि जी-20 जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आखिरकार पूरा हो गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने टीम भावना से कार्य किया। सीएम, प्रभारी मंत्री, वन मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के दिशा-निर्देश के तहत आयोजन को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गयी। इससे ओणी गांव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा। अब अगले माह होने वाले सम्मेलन की तैयारियों में अभी से जुटना है।

Post a Comment

0 Comments