लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “फादर्स डे” कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।  लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “फादर्स डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम पिता के प्रति आभार, प्रेम, सम्मान और सहयोग तथा परिवार के प्रति पिता के त्याग को स्मरण करने के लिए आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा0 देव कर्ण चौहान ने किया, मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव “संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” संचालन विनोदानन्द महराज ने किया, आयोजन हाजी मोहम्मद सलाम ने किया, मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को खिला कर खुशी  मनायी गयी।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आज सामाजिक सम्बन्धों में दरार पैदा हो रही है, ऐसे आयोजन से समाज में संदेश जाता है कि हमे उन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए जिससे पिता के प्रति प्रेम बढ़े और वह सम्मान जनक जीवन जी सकें, तथा समाज में स्वाभिमान से रह सकें, हमे जातीय संकीर्णता, धार्मिक पाखंड, नफरत और असहिष्णुता से अपने को अलग करना चाहिए, पूरी शक्ति शांति, भाईचारा, सद्भाव, एकता स्थापित करने के लिए लगाना चाहिए, यह काम देश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने से हो सकता है, लेकिन आज शिक्षा का स्तर गिर रहा है, नेल्सन मंडेला ने कहा है कि ‘’किसी देश को बर्बाद करने के लिए एटम बम या दूर तक मार करने वाली  मिसाइलों की जरूरत नहीं है वहाँ की शिक्षा को ध्वस्त कर दो अपने आप वह देश बर्बाद हो जाएगा”। आज विश्व खुशहाली सूचकांक में रिपोर्ट 2023 के अनुसार 137 देशों की सूची में हमारा देश 125वें स्थान पर हैं, यह रिपोर्ट शिक्षा, चिकित्सा, उस देश के नागरिकों का रहन-सहन कैसा है, उस पर आधारित होती है, हालत चिंताजनक है, भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, विश्व में 12 देश ही प्रसन्नता, खुशहाली में हमसे पीछे है, हम झूठा विश्व गुरु का सपना देख, जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है, हमे धरातल पर काम करना चाहिए।  बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा मिले, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने “नेता जी सुभाष चंद बोस नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय राम नगर वृन्दावन गार्डेन, साहिबाबाद में छात्र-छात्राओं में पुस्तक भेंट की, कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने सराहना की, शामिल रहे राम दुलार यादव, प्रमोद निमेष एडवोकेट, ड़ा0 देव कर्ण चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, फूल चंद वर्मा, विनोद त्रिपाठी, सम्राट सिंह यादव, अनिल मिश्र, हरेन्द्र यादव, मुनीव यादव, विजय मिश्र, अमृतलाल चौरसिया, विजय भाटी, हरिकृष्ण, कृष्ण कुमार दीक्षित, एस0 एन0 अवस्थी, राम प्यारे यादव , हाजी मोहम्मद सलाम, बिन्दु राय, लक्ष्मी नारायण, अभिषेक, विशाल, अजीत, अनूप कुमार, शुभम, मुन्नी  कुमारी, केदार, कुनाल, पूजा, प्रेमचंद पटेल, सुभाष यादव, अमर बहादुर आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments