मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को युवा नेता सौरभ यादव एसआरजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर सायं 6:00 बजे से योग आधारित प्रदर्शन जिसमें गाड़ी को जंजीर से बांधकर अकेले व्यक्ति द्वारा खींचना जैसी प्रस्तुतियां विभिन्न योग कलाकारों द्वारा की गई इस अवसर पर फ्लडलाइट में प्रथम अंडर फिफ्टीन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता वीवीआइपी क्रिकेट अकादमी को विजेता ट्राफी तथा रन अप एसआरजी क्रिकेट अकादमी को रनिंग ट्राफी दी गई। इस अवसर पर बेस्ट बेट्समेन अभिषेक बेस्ट बोलर अनुज मिश्रा मेन आफ द मैच देव चौधरी फाइटर आफ द मैच आर्यन सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश श्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए विजेता विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए सौरभ यादव द्वारा जंगल में मंगल करने पर प्रतिभाओं का विकास करने पर धन्यवाद देते हुए सौरभ यादव को अपना आशीर्वाद दिया।
आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीमान कैप्टन विकास गुप्ता ने पहलवानों के नाम से पहचाने जाने वाले बम्हैटा गांव में प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा नेता राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारी सौरभ यादव की सराहना की।
दुधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरि जी ने अपना आशीर्वाद संदेश दिया
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने योग कराने वाले सुदर्शन देव शर्मा को बधाई देते हुए सौरभ यादव द्वारा अपने जीवन की पूंजी को व्यापार में न लगाकर अपितु स्टेडियम बनाकर फ्लडलाइट लगाकर क्रिकेट फुटबॉल हॉकी तथा योग को गाजियाबाद में पहचान बनाने के लिए सौरभ यादव को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अश्वनी शर्मा भाजपा नेता भानु सिसोदिया राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता रेलवे बोर्ड सदस्य राकेश यादव प्रमुख सत्येंद्र यादव संयोजक सुभाष युवा मोर्चा पार्षद प्रवीण चौधरी पार्षद राजेश यादव पार्षद नीरज गोयल पार्षद ओमप्रकाश ओढ तथा सतपाल यादव एडवोकेट पश्चिम प्रदेश राज्य निर्माण मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले बुजुर्ग वीरपाल पहलवान जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए सायं 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चले कार्यक्रम का पंडित अशोक भारतीय ने सफल संचालन किया अंत में सौरभ यादव योगेश यादव ने सभी मेहमानों खिलाड़ियों का धन्यवाद किया तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स को अपने स्वर्गीय बाबा चौधरी छिद्दा सिंह यादव का सपना बताते हुए अपने परिजनों के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से कर्नल सुधीर चौधरी शशि श्रीवास्तव प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति गाजियाबाद संदीप त्यागी रसम गाजियाबाद नाम परिवर्तन संयोजक सतपाल यादव दीपक यादव विजय यादव आरएन यादव सुशील अनूप सिंह मनोज गुप्ता राजेंद्र पाराशर विपुल अग्रवाल बल्लू प्रधान जयवीर पहलवान राजवीर गिरी बुध पाल पहलवान महावीर यादव गिरीश यादव महेश यादव राजपाल यादव काली महाशय सुखबीर यादव मुन्ना फार्म वाले सतीश यादव हाजी महफूज अली ओमपाल यादव पिंटू यादव धर्मेंद्र यादव अनिल यादव विरेंद्र कंडेरे मनोज शर्मा सुनील दत्त पंकज छाबड़ा एसपी वर्मा पूर्व पार्षद राकेश पंडित राजेंद्र चौधरी संजय यादव रोहित यादव प्रशांत यादव मोहित चंदेला अरविंद चंदेला राजू ठेकेदार रवि शंकर कुणाल गिरी दीपक शर्मा प्रमोद यादव प्रविंद्र नगर रितेश शर्मा संदीप सिंह सचिन पंडित अनिल मेहरा संजीव गर्ग गौरव यादव देवेंद्र फौजी सर्वेश उपाध्याय संजीव श्रीवास्तव सुमित यादव आदि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर योग करने वाले बच्चों के खिलाड़ियों को नकद राशि से भी सम्मानित करके उनका प्रोत्साहन किया गया।
No comments:
Post a Comment