पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर किया भक्तजनों को रवाना



समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस को पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।   

सरदार सिंह भाटी ने बताया प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति हर वर्ष पिछले 31 वर्षो से यहां से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस जाती हे जिसमे मंदिर समिति से मुकेश कुमार, अजयचन्द प्रधान, भोपाल, वीरपाल कटारिया, यशपाल आदि समिती के सदस्यों की देखरेख में बस यहां से दर्शन के लिए जाती है और वापिस इन्ही की देखरेख में भक्तजनों की बस दर्शन करके प्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंचती हैं।

रवि भाटी पार्षद ने बताया यह यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर कुरुक्षेत्र हरियाणा, माता वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर, शिव खोड़ी, माता चामुंडा देवी हिमाचल प्रदेश, नगरकोट माता, बगलामुखी, माता ज्वालादेवी, चिंतपूर्णी माता , बाबाबालक नाथ, मां नैना देवी, मां मंसादेवी चंडीगढ़, शाकम्भरी देवी माँ सहारनपुर, सहस्त्रधारा  देहरादून, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी हरिद्वार हड़की पेड़ी, नील कंठ ऋषिकेश उत्तराखंड, शुक्रताल मुज्जफरनगर, वापिस गाजियाबाद 29/6/2023 की रात प्राचीन श्रीराम मंदिर वापसी आयेगी।

इस मौके  पर पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, अजयचंद प्रधान, मुकेश कुमार, अशोक भाटी,सोनू चौधरी, यशपाल,वीरपाल कटारिया,टिंकू, सुधीर, आकाश, ललित ,मोहित, हरीश, सभरवाल, जयवीर चौधरी , सूरज ,सोमनाथ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments