डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र और समाज के लिए आजीवन किया कार्य : विधायक सुनील कुमार शर्मा



अटल इंडिया संवाददाता

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जनसंपर्क कार्यालय पर उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आपका व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकात्मवाद मानववाद के प्रेणता थे। जिन्होंने राष्ट्र की अवधारणा को केंद्र बनाकर जनसंघ की स्थापना की थी, जो जनता पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के रूप में विराट वटवृक्ष के रूप में स्थापित है।



डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारत की एकता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। परमिट व्यवस्था का सिस्टम जम्मू कश्मीर में अंदर जाने के लिए लागू था। मुखर्जी ने उनका विरोध किया और फिर निर्णय लिया कि यदि उस समय केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो वे स्वयं नियमों का उल्लंघन करके जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश कर जायेंगे। उन्होंने एक आंदोलन का नेतृत्व किया और पठानकोट पहुंचने के बाद लखनपुर के पास जैसे ही वह जम्मू-कश्मीर की सीमा में दाखिल हुए, उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें जेल में रखा गया और कुछ वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मुखर्जी की मौत का रहस्य आज तक शोध का विषय बना हुआ है, जिसकी जानकारी सही रूप में नहीं मिल सकी। लेकिन, आख़िरकार मुखर्जी ने इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिसके बाद यह परमिट प्रणाली समाप्त हो गई।

इस मौक़े पर सचिन डागर पार्षद, गौरव सोलंकी पार्षद, नरेश भाटी पार्षद, राजकुमार भाटी पार्षद, प्रवीण भाटी पार्षद, योगेश भाटी पार्षद, भूपेन्द्र उपाध्याय पार्षद, विनय चौधरी पार्षद, प्रमोद राघव पार्षद, पिंकी देवी पार्षद, रामनिवास बंसल पार्षद, मदन राय पार्षद, सुधीर त्यागी मण्डल अध्यक्ष, अजय शुक्ला मण्डल अध्यक्ष, कुलदीप कसाना, सतीश गुप्ता सभासद, मंजुला गुप्ता पूर्व पार्षद, माधव सूद, चरणजीत वासुदेव, जीएस चौहान, गुरदास पाल, नरेश देवरानी, राहुल राजोरिया, जितेंद्र सोलंकी, जयवीर सिंह, दिनेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments