विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं दूलकिट हेतु आवेदक द्वारा पुन: आॅनलाईन भरे जायेगे 01 अप्रैल 2023 से पूर्व भरे गये आवेदन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग (हस्तकला एवं नि०प्रो० अनुभाग-13) उ0प्र0 कानपुर के पत्रांक 203 दिनांक 26.06.2023 के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं दूलकिट हेतु लाभार्थियों का मण्डल / जनपदवार भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। जनपद गाजियाबाद को विभिन्न ट्रेड़ों के अन्तर्गत बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री हलवाई, मोची के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग (हस्तकला एवं नि०प्रो० अनुभाग-13) उ0प्र0 कानपुर के पत्रांक 145-49 दिनांक 26.05.2023 के द्वारा उक्त योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड (शैक्षिक) योग्यता, तकनीकी योग्यता, आयु परिवार की वार्षिक आय अभ्यर्थी की सामाजिक श्रेणी, अभ्यर्थी की विशिष्ट श्रेणी (ODOP/VSSY उत्पाद के सम्बंध में जानकारी) आधार पर चयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त ट्रेड में अपना आवेदन दिनांक 01.04.2023 से पूर्व ऑन लाइन किया है, को वापस प्रेषित किया जा रहा है। अतः वह अपना आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in पर समस्त संलग्नकों के साथ पुनः आवेदन करने का कष्ट करें। तदोपरांत ही दिनांक 01.04.2023 को अथवा उसके उपरांत भरे गये आवेदन पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments