नियुक्ति निर्देशों के कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद की 05 महिला स्वास्थ्य कर्मी को दिये नियुक्ति पत्र: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भवतोष शंखधर






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे: विधायक अतुल गर्ग

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सपनों को साकार करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी नौकरी का वादा पूरा करते हुए पात्रता ही चयन का आधार पर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे है। महानिदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियुक्ति निर्देशों के कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भवतोष शंखधर, गाजियाबाद को 05 स्वास्थ्य कर्मी (महिला) की सूची, नियुक्ति पत्र वितरण हेतु उपलब्ध करायी गयी थी उसी के क्रम में आज जनपद गाजियाबाद में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। 

श्री अतुल गर्ग, माननीय विधायक, सदर गाजियाबाद एवं डा० भवतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज 18 जुलाई 2023 को महात्मा गांधी सभागार, गाजियाबाद में किया गया। जिसमें चयनित 05 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) थी। जिनमें कुमारी पूनम पुत्री स्वर्गीय मोती यादव निवासी ग्राम बरार देवरा महाराजगंज जिला आजमगढ़, श्रीमती नीकू देवी पुत्री श्री चंद्रमा यादव निवासी गली नंबर 2 करहेड़ा कॉलोनी मोहननगर गाजियाबाद, श्रीमती मीनाक्षी पुत्री श्री प्रदीप सैनी निवासी फतेहपुर मोदीनगर गाजियाबाद,  सीमा कुमारी पुत्री श्री राजवीर सिंह न्यू डिफेंस कॉलोनी मुरादनगर गाजियाबाद व सबीना खान पुत्री श्री रुस्तम खान नियर जाहरवीर मंदिर मोरटा, गाजियाबाद को नियुक्ति पत्र सौपें गये।

श्री अतुल गर्ग, विधायक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियुक्ति पत्र पाने वाली महिलाओं से आशा की है कि वह अपने पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे।

इस अवसर पर डा० राकेश कुमार गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी, गाजियाबाद, डा० रविन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments