गाजियाबाद में वार्ड-53 से निगम पार्षद द्वारा किया गया 51 वृक्षों को रोपित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण सम्पूर्ण भारत वर्ष में 2 जुलाई से 16 जुलाई तक चल रहे अभियान के तहत आज संजय नगर स्थित सेक्टर-23, एम ब्लॉक के पार्क में विश्वविख्यात एवं आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से पूजनीय महात्मा दीपांजलि बाईजी के करकमलों द्वारा व साथ ही वार्ड-53 से निगम पार्षद श्रीमती सुमन जी के पति समाजसेवी श्री राजकुमार जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने भी वृक्षारोपण कार्य में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के 51 पेड़ पौधे रोपित किए। जिसमें अमरूद, चीकू, आम, जामुन फलहार तथा पुष्प पौधे आदि पेड़ लगाए।



कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी राजकुमार जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि श्री महाराज जी द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान से सभी देश वासियों व आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होगा उन्होंने श्री महाराज जी और संस्था के कार्येकर्ताओं व पूजनीय दीपांजलि बाई जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। अंत में पूजनीय बाईजी ने भी अपने विचार में बताया कि मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल महाराज जी इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में 2 लाख पेड़-पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है और ये अभियान पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया किया इसी श्रृंखला में हम लोग विभिन्न जगहों पर ये वृक्षारोपण कार्य करते जा रहे हैं।



कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल से वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मूलचंद सैनी जी, श्री विजय शर्मा जी, श्री मदन रोतेला जी, श्रीमती सावित्री वर्मा जी, श्रीमती मीनाक्षी जी तथा यूथविंग से शिवेश शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, प्रकाश कौरी, पूजा शर्मा साथ ही सहयोगी कार्यकर्ताओं में एडवोकेट श्री गजराज भाटी जी, श्री राकेश चौधरी जी, श्री अरूण पटेल जी, श्री गौरव शर्मा जी, श्री प्रशांत यादव जी, श्री परितोष सिंघल जी, श्री नरेश कुमार जी, श्री दिलिप कुमार जी, श्री अमित कपूर जी, श्री बिट्टू त्यागी जी, श्री रटूरी जी, श्री दीपक कुमार जी आदि लोगों का सहयोग अतुलनीय रहा।




Post a Comment

0 Comments