गाजियाबाद से चयनित विस्तारको ने राजस्थान प्रदेश में किया मेरा बूथ सबसे मजबूत पर कार्य - प्रतीक माथुर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद से 6 विस्तारक प्रतीक माथुर संदीप त्यागी सिमल शर्मा हरमीत बक्शी नरेंद्र कुमार हुड्डा देव कुमार प्रजापति चयनित हो कर पहले मध्यप्रदेश भोपाल में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में पहुचे जहाँ पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना साथ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रिय महामंत्री विकास चुघ आदि गणमान्य राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बूथ अध्यक्षों द्वारा संवाद हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ अध्यक्षों के सवालों के जवाब दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। उसके बाद करीब 900 विस्तारको को ले कर एक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश से राजस्थान प्रदेश कोटा स्टेशन पहुची जहाँ पर सभी विस्तारकों को एक रिसोर्ट पर भेजा गया जहाँ पर  स्वागत होने के बाद सभी को बस द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ भेजा गया जहाँ पर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी विस्तारकों का स्वागत हुआ । प्रतीक माथुर ने बताया की 2023 मे राज्यों के विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गाजियाबाद से 6 विस्तारकों को राजस्थान प्रदेश प्रवास में भेजा गया । 



 उन्हें राजस्थान मे जिला चित्तौड़गढ़ विधानसभा कपासन मंडल भोपालसागर दिया गया था जहाँ पर प्रवास पर पहुचने पर सभी विस्तारको का विधायक अर्जुन लाल जिंगर द्वारा स्वागत किया गया ।  मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मनेरिया जी के साथ मिलकर 10 शक्तिकेंद्र में 40 बूथ पर मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का कार्य किया । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला के बूथ समिति पन्ना प्रमुख समिति नव मतदाता सूची लाभार्थी सूची महिला प्रमुख एनजीओ सूची सहकारिता संस्था सूची बाइक सूची कार सूची आदि बनवायी और कार्यकर्तों के मोबाइल मे सरल एप्प नमो एप्प डाउनलोड करवाया । बूथ को मजबूत करने का , पार्टी की विचारधारा  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य किया । जनसंपर्क अभियान चलाकर वहां के निवासियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। राजस्थान में प्रवास के दौरान  अतिथि देवो भवः का भाव देखने को मिला और वहां के कार्यकर्तों द्वारा बहुत मान सम्मान मिला । प्रतीक माथुर ने विस्तारक के रूप में प्रवास के समय कार्यकर्तों के घर पर ही भोजन किया । प्रवास के अंतिम दिन  बूथ समिति पन्ना प्रमुख सम्मेलन शनि महाराज में करवाया गया जहाँ पर विधायक मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष बूथ समिति मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। राजस्थान प्रदेश मैं प्रवास के दौरान काफी कुछ नया सीखने को मिला । विस्तारक पार्टी के कान और आँख है और संगठन में उनका दिया हुआ फीडबैक इस चुनाव मे मददगार हो सकता है । 






Post a Comment

0 Comments