सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

टीकाकरण में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर 26.07.2023 को महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिला​पंचायती विभाग के माध्यम से जिले के सभी प्रधानों, निगरीय निकाय विभाग के माध्यम से जनपद के सभी पार्षदों, सभासदों एवं सदस्यों, सभी औद्यौगिक एवं व्यापारिक संगठनों, सिविल डिफेंस के सदस्यों, सभी एनजीओ, आरडब्लूए के सदस्यों तथा सिविल सोसायटी, सभी मीडिया बन्धु के लोगों से मेरी व्यापक अपील है कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान को शत प्रतिशत सफल बनवाने में सहयोग करे। इसके लिए व्यापक जनआन्दोलन चलाया जाये।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सारे बच्चों का डेटा संग्रहण करे कि कितने बच्चों का टीका लग चुका है और कितना बाकि है और कितने जिले से पलायन किये है। अगर नहीं लगा है तो क्या—क्या समस्यांये आ रही हैं। समस्याओं को निस्तारण कर अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये। इसके लिए विभिन्न विभागों से सम्पर्क कर डयू लिस्ट तैयार की जाये।

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद गाजियाबाद के 0-5 वर्ष के बच्चों के व टी0डी0 टीकों से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिये सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान निम्नवत् तीन चरणों में चलाया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रथम चरण - दिनांक 07-12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण - दिनांक 11- 16 सितम्बर 2023 तृतीय चरण- दिनांक 09-14 अक्टूबर 2023 होंगे। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चरण 07-12 अगस्त 2023 की रूपरेखा के अनुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष वर्गआयु के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण हेतु चिन्हित कर टीकाकरण कराना तथा गर्भवती महिलाओं को टी०डी० वैक्सीनेशन हेतु चिन्हित कर प्रतिरक्षित करना है। यह अभियान प्रत्येक चरण में 06 कार्यदिवसों मे सम्पादित किया जाना है। अभियान हेतु विभिन्न स्तरों पर तहसील टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक नियोजित कर ली गयी हैं। जनपद गाजियाबाद में घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान पाये जाने वाले 0-5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चरण के दौरान टीकाकरण करने के लिये सूचीबद्ध करने हेतु ड्यू लिस्ट बनायी जा रही है। इस चरण में जनपद की 54 चिकित्सा इकाईयों में विशेष कार्ययोजना तैयार कर आवश्यकतानुसार सत्र नियोजित करते हुऐ चिन्हित गर्भवती महिलाओं व 0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत् प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

जनपद मे समस्त टीकाकरण सत्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बुलाकर लाने के लिये आशा / आंगनवाडी कार्यत्रियों / लिंक वर्करों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास), पंचायती राज, सिविल डिफेंस, डब्लू0एच0ओ0 प्रतिनिधि, यूनीसेफ प्रतिनिधि, आई०एम०ए० पदाधिकारी के साथ-साथ समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के समस्त सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के आगामी चरण 07-12 अगस्त को सफल बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, जिला नगरीय विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं रसद विभाग, युवा कल्याण, श्रम एवं रोजगार तथा समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, गृह विभाग, रक्षा विभाग, रेलवे विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग से सहयोग हेतु अपेक्षा की गयी है।

Post a Comment

0 Comments