एलएचडब्लूएस एनजीओ और एलएलसी ब्लड बैंक ट्रस्ट द्वारा किया गया सुंदरपुरी में रक्तदान शिविर आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लाइफ़सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी ( एनजीओ ) के साथ लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ट्रस्ट की सहयोग से कैंप की शुभारंभ किया गया।

वार्ड नं 26 के पार्षद राजकुमार (राजू) ने ब्लड कैंप की रिबन काटकर उद्घाटन किया। तथा उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कहा की इसमें ना सिर्फ जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज सेवा में आपस में जुड़ने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। रक्तदान महादान कहा जाता हैं।

लाइफसेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी (एनजीओ) के सदस्य का मानना है कि अक्सर अपना ब्लड डोनेट सभी को करना चाहिए क्योंकि इसमें ना सिर्फ समाज की सेवा होती है बल्कि स्वास्थ्य के विशेषज्ञ का भी मानना है की ब्लड डोनेट करने से नया खून बनता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है और उनका कहना है कि साल में जरूर एक या दो बार अपना ब्लड किसी ब्लड डोनेशन में डोनेट करना चाहिए। जोकि मनुष्य की स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। लाइव सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं बोर्ड मेंबर तथा सभी आदरणीय मेंबर गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।



इसमें मौजूद रहे लाइफसेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एमडी मोबिन, उपाध्यक्ष डॉ एम आसिफ सैफी ,बोर्ड मेंबर डॉ बृजमोहन सिंह , सुनील यादव पूर्व पार्षद एडवोकेट, बिल्लू यादव, एनजीओ के सचिव समाप्ति ,जितेंद्र चंदेल (जीतू ), हरीश ठाकुर,राजीव मल्होत्रा , डॉ विकास ठाकुर ,चौधरी सुरेंद्र सिंह ,मनोज यादव (पप्पी), पं संजय शर्मा ,विनोद सेठी, संजय सैगल, मोसिन सलमानी ,नोमान खान, सुंदरी यादव, अंजू सैगल, नरेश कुमार, जय प्रकाश बाबू, रवि ठाकुर, अकाश गुप्ता, नितिन ठाकुर, आदेश पाल, ठाकुर चरण सिंह, ठाकुर राजीव, बलवंत सिंह, अजीत ठाकुर, शिवम राजपूत, नवीन चंदेल ,आकाश चंदेल विकास चंदेल ,ओमवीर गुर्जर ,एमडी इहसान भारती पीयूष शर्मा , आशीष ठाकुर, चिंटू ठाकुर , मोहित ठाकुर, अर्जुन । और लाइफ लाइन ब्लड बैंक ट्रस्ट की सहयोगी टीम के योगेश कुमार ,आलम तोमर,  पूजा आर्या ,रूपा रावत, रवि कुमार आदी मौजूद रहे।








Post a Comment

0 Comments