जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी ने सुनी डीपीएस राजनगर के विरुद्ध शिकायर्ता की शिकायतें

——————————————————————————

निर्गत शासनादेश का अवलोकन करते हुए करें दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर की जांच: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

——————————————————————————

गाजियाबाद, 19 जुलाई 2023। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति गाजियाबाद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला शुल्क नियामक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अभिभावक श्रीमती मनीषा शिकायतकर्ता के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद की शिकायतें की गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि डीपीएस राजनगर द्वारा पिछले पाँच सालों में अपना सारा पुराना स्टाफ, कर्मचारी, शिक्षक व प्रिंसिपल बदल दिए। विद्यालय द्वारा अधिक फीस ली जा रही है। शिकायतकर्ता के पाल्यों को होम वर्क, क्लास वर्क, पलानर र्सक्यूलर, टाईम-टेबिल अन्य आवश्यक सूचनाएं ई०आर०पी० ऐप पर शेयर की जाती है। परन्तु शिकायतकर्ता के बच्चों का ऐप लोगिन नही किया गया है जिससे उन्हे पढ़ने के लिए कुछ भी ओपन नहीं हो रहा है। 03 अप्रैल, 2023 से बच्चे लगातार स्कूल जा रहे है। परन्तु विद्यार्थियों को अभी तक आई०डी०कार्ड व पी०आई०डी०कार्ड नही दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद की अन्य बिन्दुओं पर भी शिकायत की गयी है। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा शिकायते सुनी जाने के पश्चात, शिकायत का निराकरण कराते हुए उन्होने निर्गत शासनादेश का अवलोकन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद को निर्देशित किया कि वह सम्बन्धित विद्यालय के फीस विनियमन हेतु वाँछित अभिलेख प्राप्त करने हेतु नोटिस निर्गत करें तथा विद्यालय से प्राप्त अभिलेखों की समीक्षा चार्टर्ड अकाउन्टेंट से कराते हुए वस्तुस्थिति से जिला शुल्क नियामक समिति को अवगत कराये।

बैठक में राजेश कुमार श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, मंजित कौर वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग, राजा राम ​मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रदीप सहानी चार्टर्ड अकाउंटेंट, डीपीएस राजनगर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं ​अभिभावक शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल