दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ''बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ'' तथा ''सेफ सिटी'' परियोजना विकसित करने हेतु कार्यशाला आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

''बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ'' तथा ''सेफ सिटी'' परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनायें: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

महिलाओं कि सुरक्षा हेतु जनपद में वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहा हैं: मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी गाज़ियाबाद की अध्यक्षता में "बेटी बचाओं बेटी पढाओ" तथा "सेफ सिटी" परियोजना के अंतर्गत कन्वर्जेन्स के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षित वातावरण विकसित किये जाने हेतु कार्यशाला का अयोजन किया गया।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सेफ सिटी एक अम्बेला योजना है। जिसमें पुलिस विभाग, नगर निगम, कल्याणकारी विभागों को आपस में समन्वय बनाते हुए परियोजना हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करना है। इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित और सशक्त वातावरण बनाना और महिलाओं लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोककर उन पर अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में जनपद गाजियाबाद का सामाजिक प्रगति सूचकांक काफी अव्वल नंबर का रहा है, साथ ही नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार जनपद उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात सुधार में प्रदेश में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहा हैं। सेफ सिटी का सुरक्षा ऑडिट का कार्य पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किया जा रहा हैं।

बैठक के दौरान मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सेफ सिटी परियोजना के क्रम में बताया गया कि जनपद में महिलाओं कि सुरक्षा हेतु जनपद में वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहा हैं, जिसमें महिलाओ कि सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा हैं। जनपद में संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है ।

कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह,  जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी, बाल विकास एवं पुषठाहार, माध्यमिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों सहित एनजीओ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments