माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने किया बाढ़ शिविर का निरीक्षण





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की ना हो असुविधा: जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह

गाजियाबाद,। गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी ने बाढ़ राहत शिविर, कम्पोजिटिव स्कूल, करहेड़ा पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।

माननीय सांसद वी.के.सिंह जी ने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा राहत उपायों को सुनिश्चित करने के लिए इस बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम गाजियाबाद, वन विभाग आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान माननीय केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा उपयुक्त मेडिकल सुविधाएँ और साफ सफाई, खाद्य प्रबधन व पीड़ितों के आराम सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी ने बाढ़ प्रभावित लोगों ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई। बाढ़ प्रभावित लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा उन्हे मूलभूत एवं आवश्यक सभी सुविधाऐं प्रदान की जा रही है।

माननीय सांसद वीके सिंह जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़ें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हों। मंत्री जी ने आदेश दिये कि बाढ़ पीड़ितों के बाढ़ से हुए नुकसान के जायजा लेकर, उसका आंकलन किया जाये। ताकि उन्हे जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर सीडीओ विक्रमादित्य, नगरआयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल