जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आयोजित
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
विद्युत विभाग उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण: जिलाधिकारी
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया जाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
बैठक में प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीम राकेश कुमार सिंह
गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों एवं जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत स्टील कंपाउंड एसएसजीटी रोड के पास गिरी हुई रेलवे की दीवार को पुनः निर्मित कराए जाने संबंधी प्रकरण पर सहायक मंडलीय अभियंता रेलवे गाजियाबाद को नगर निगम एवम औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ 10 अगस्त 2023 से पहले उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया जाये।
औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वे अपने समस्त अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित करें कि उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
सौर ऊर्जा मार्ग पर सौंदर्यकरण संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से जानकारी चाहिए गई कि सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थापित इकाइयों द्वारा अपने परिसर के बाहर सौंदर्य करण किया गया है अथवा नहीं। यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात के बाद सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थापित समस्त औद्योगिक इकाइयों द्वारा सौंदर्यकरण किए जाने हेतु कहा गया है। उक्त संदर्भ में इकाइयों से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बंधु बैठक के दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि समय सीमा उपरांत कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया।
बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, उप महाप्रबंधक यूपीसीडा आरएस यादव, परियोजना अधिकारी शर्मिला पटेल, विद्युत विभाग, नगर निगम, जीडीए, जीएसटी आदि संबंधित अधिकारी एवं जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment