सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक




संवाददाता—समीक्षा न्यूज

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

———————————————

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुशील कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने सीडीओ के सामने पेश की जुलाई माह परियोजना के अनुपालन की आख्या

———————————————

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रारंभ में ही जुलाई माह परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली उसके अनुपालन की आख्या मांगी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बैठक का आरंभ करते हुए पीपीटी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। 

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार 11:00 बजे जनपहल कार्यक्रम रेडियो पर विद्यालयों में सुनाया जा रहा है जिसमें एसएमसी एवं सामुदायिक सहभागिता के संबंध में प्रसारण किया जाता है। उन्होंने शारदा पोर्टल और आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन के विषय में अवगत कराते हुए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। 

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षा चौपाल आयोजित की जा रही है प्रत्येक शिक्षा चौपाल में 3 ग्राम पंचायतों को एकत्र करके शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य किए जा रहे हैं। 19 जुलाई को जनपद स्तरीय संकुल कार्यशाला का आयोजन आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में आयोजित किया गया तथा आगामी 5 अगस्त से 9 अगस्त तक प्रयाग  सीमैट में प्रशिक्षण लेने टीम जा रही है और वहां से आने के बाद समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। 

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत खान एकेडमी और आईआईटी गांधीनगर द्वारा संचालित ई पाठशाला की साप्ताहिक रिपोर्ट, कस्तूरबा रजापुर लोनी एवं भोजपुर में चल रहे निर्माण कार्यों  की प्रगति के विषय में अवगत कराया। कस्तूरबा विद्यालय लोनी में दृष्टि फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। 

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार द्वारा एलिम्को कैंप तथा अत्यंत गंभीर दिव्यांगता वाले बच्चों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्रों तथा होम बेस्ड एजुकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष नामांकन की जानकारी भी प्रदान की गई। जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने खाद्यान्न से संबंधित शासनादेश में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया।

जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने जनपद के संपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डाटा प्रस्तुतीकरण के बारे में अवगत कराया। यू डाइस एवं मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में अवगत कराया। डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि के बारे में बताने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में इस विषय पर चर्चा करने के लिए निर्देश दिए। जिन बच्चों के खाते सीडेड नहीं पाए गए उनके लिए एलडीएम के साथ बैठक करके अति शीघ्र सीडेड कराने हेतु निर्देशित किया। कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जो गैप पाया गया उसे दूर करने हेतु किए जा रहे प्रयासों को बताया गया। चार मुख्य पैरामीटर्स जिसमें बालक बालिका यूरिनल दिव्यांग शौचालय रैंप और रेलिंग में सबसे कम प्रगति होने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप दिवेदी जी से अनुरोध किया गया कि वह ग्राम पंचायत निधि से इसे पूरा करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करें। प्रदेश स्तर पर जनपद गाजियाबाद का स्थान प्रथम है। नगर पालिका लोनी के स्कूलों को कायाकल्प करने के संबंध में डीपीआरओ महोदय को सीडीओ महोदय ने निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण हेतु बीटीएफ टीम को अपने लक्ष्यों के सापेक्ष निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने हेतु आदेशित किया। एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें। 

बैठक में निपुण भारत, निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प, जिला समन्वयक एवम ब्लॉक पर एमआईएस की नियुक्ति तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से 4 विद्यालयों के नाम मांगे गए जिसमें 10 से 11 मॉडल स्थापित करने तथा लैब विकसित करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी द्वारा कार्य किया जाएगा।

जनपद में स्मार्ट क्लास की प्रगति देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रयोग में लाए जा रहे विभिन्न ऐप जैसे दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य ऐप, समर्थ ऐप, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण ऐप, रीड अलोंग ऐप, निरीक्षण ऐप आदि के बारे में जानकारी ली गई। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक पर अपनायी जा रही कार्य योजना पर समस्त उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राम उदरेज, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, माध्यमिक शिक्षा से पवन कुमार भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, दीपक कुमार, जमुना प्रसाद,सर्वेश कुमार, कुसुम सिंह, विश्वजीत सिंह राठी, इश्क लाल, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर व विनीता त्यागी व एआरपी  रेनू चौधरी, राजपाल यादव, मनीष, पवन कौशिक, आरती, वाणी, नमिता गौतम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments