"फसल बीमा कराओं, सुरक्षा कवच पाओ" प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार शुरू



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सीडीओ श्री विक्रमादित्य ​सिंह मलिक ने 'प्रधानमंत्री-फसल बीमा रथ'' को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

खरीफ मौसम में धान की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित करना है लक्ष्य: राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक गाजियाबाद

गाजियाबाद। "फसल बीमा कराओं, सुरक्षा कवच पाओ" प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2023 के प्रचार प्रसार हेतु प्रधानमंत्री - फसल बीमा रथ को श्री विक्रमादित्य ​सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकार क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।

राम जतन मिश्र, उप कृषि निदेशक गाजियाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उददेश्य कृषकों को प्राकृतिक आपदाओं से अधिसूचित क्षेत्र में बोई गयी अधिसूचित फसलों को बीमा कवर प्रदान करना, कृषि में नवीनतम तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देना, आपदा वर्षों में कृषि आय को स्थिर रखना है। जनपद में खरीफ मौसम में धान की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित की गयी है। जिस हेतु बीमित धनराशि रू0 83000.00 प्रति है० है। प्रीमियम धनराशि रू0 1660.00 प्रति है0 कृषकों द्वारा देय है। फसल बीमा कराने हेतु अन्तिम तिथि 31.07.2023 है। इच्छुक कृषक सम्बन्धित बैक शाखा, जन सेवा केन्द्र एवं जनपद में नामित एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868, सम्बन्धित बैक शाखा कृषि / उद्यान विभाग कार्यालय तथा काप इन्श्योरेन्स ऐप पर सूचना देना अनिवार्य है।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल