जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार​ सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक ​हुई सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पूर्व में आये आवेदनों का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निस्तारण

सैनिक बन्धुओं के आवेदनों का सम्बधित विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किया जाये समाधान: जिलाधिकारी राकेश कुमार​ सिंह

गाजियाबाद, 21 जुलाई 2023। जिलाधिकारी कार्यालय के महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों / वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ आज दिनांक-21-07-2023 को जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक के दौरान पूर्व में हुई बैठकों में आये 16 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में श्रीमती सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने व पूर्व कर्नल अशोक गहलीत के चक मार्ग पर सड़क का निर्माण के लिए कहा गया। पुलिस से सम्बन्धित प्रकरण में श्रीमती मुकेश देवी, पूर्व सैनिक सारजेन्ट सुखबीर सिंह, पूर्व सैनिक मुकेश कुमार पूर्व सैनिक जगबीर सिंह, पूर्व सैनिक डा० राजकुमार, श्रीमती बबीता व पूर्व सैनिक रामचन्द्र से सम्बन्धित प्रकरण को बैठक में उपस्थित अपर पुलिस आयुक्त, कविनगर जोन, गाजियाबाद को मौके पर ही समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आवेदनों को सुनने के पश्चात कहा कि बैठक में आये नये आवेदन-पत्रों में से श्री शमशेर सिंह राणा पुत्र पूर्व सैनिक रामपाल सिंह राणा के प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि रक्षा भूमि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। अतः प्रकरण को निस्तारित समझा जाये। वहीं पूर्व सैनिक धीरेन्द्र कुमार को स्थानीय पडोसियों द्वारा मानसिक व शारिरिक उतपीडन व तालाब के कब्जे के मामले में जाँच हेतु तहसीलदार, मोदीनगर को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही  शहीद लांस नायक तेजसिंह के नाम पर स्मृति द्वारा को बनवाने हेतु नगर पालिका परिषद की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा आदेश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग पूर्व सैनिक बन्धुओं के आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करे ।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि गाँव जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने व पूर्व कर्नल अशोक गहलीत के चक मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य उक्त दोनो प्रकरणों का टैण्डर छोड दिया गया है। जिसका कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा।

इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित अपरजिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद के नियुक्त होने पर उनका अभिनन्दन किया। उसके पश्चात कार्यालय के सामने वर्षों से पुराने जीर्ण-शीर्ण अवस्था के साईकिल स्टैन्ड को हटाने व उसके स्थान पर इण्टरलॉकिंग टाईल लगाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद व नगर निगम, गाजियाबाद का आभार व्यक्त किया। 

बैठक के अन्त में कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक में आये सभी पूर्व सैनिकों / आश्रितों का आभार व्यक्त किया। साथ ही आग्रह किया कि बैठक में पूर्व सैनिक समय से उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें जिससे उनकी समस्या का निदान सही प्रक्रिया द्वारा किया जा सके।

बैठक में प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य मलिक, श्री गम्भीर सिंह एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, एसीपी कविगर अभिषेक श्रीवास्वत, नगर निगम अपर जिला पंचायत अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय के श्री पवन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक क श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक सहित अन्य अधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments