मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जायेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया जाये: मुख्य विकास अधिकारी

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के दिशा​—निर्देशों के अनुसार मंगलवार दिनांक 18 जुलाई 2023 को मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने डीएफओ अर्थात प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाव के साथ 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत हिंडन नदी के किनारे प्रताप विहार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहां 2000 से अधिक पौधारोपण करने की कार्य योजना बनाई गयी है। उन्होन उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें, जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उसका चयन करते हुये गड्ढे एक दिन पूर्व अवश्य खोदवा ले जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके। अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के लिये ट्री गार्ड लगाये जाये क्योकि बगैर सुरक्षा व देखभाल के पौधे जीवित नही रह सकते है, इसलिये समय-समय पर पौधे को पानी दिया जाये। वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी पौधे लगाये जाये उसकी देखरेख करते रहे। उन्होने कहा कि जनपद में लगाये गये वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये पौधों का स्वयं भ्रमण करें, उसकी समीक्षा रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेगें व फोटोग्राफी भी करायी जाये। वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान 22 जुलाई एवं 15 अगस्त जो पौधे लगाये जाये उसकी जियो टैगिंग भी करायी जाये। समस्त शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जानकारी समस्त छात्रों को प्रदान की जाये। वृक्षारोपण अभियान में भारत सरकार के विभागों/संस्थाओं को जोड़ते हुये उनका भी पूरा सहयोग लिया जाये। वृक्षारोपण अभियान में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुये इसे वृहद अभियान का रूप दिया जाये। जनपद में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाये कि आम जनमानस स्वयं इससे जुड़ जाये। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित सभी व्यवस्थाओं की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागों वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग (सिंचाई), कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पर्यावरण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग व गृह विभाग (पुलिस) के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज