मा0 मुख्य मंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण प्रातः 09:15 बजे: विक्रमादित्य सिंह मलिक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

जिला प्रशासन द्वारा स्वतत्रंता दिवस पर मिट्टी को नमन—वीरो का वंदन जन संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 4:00 बजे होगा दीन दयाल आॅडिटोरियम में आयोजित

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि मा0 मुख्य मंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण प्रातः 09:15 बजे से मा० जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सम्पन्न होना है। सजीव प्रसारण विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में प्रदर्शित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा नामित मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कश्यप, मा० राज्य मंत्री उoप्रo द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

तत्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि विकास भवन स्थित समस्त अधिकारीगण अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों के साथ अनिवार्य रूप से प्रातः 09:00 बजे तक विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो की किसी भी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित न होने पर आलोच्य दिवस का वेतन देय नही होगा। 15 अगस्त 2023 को 10:15 बजे जिला मुख्यालय / तहसील / विकास खण्ड आदि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के भावपूर्ण गायन के साथ होगा।

इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतत्रंता दिवस पर मिट्टी को नमन—वीरो का वंदन जन संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 4:00 बजे स्थान दीन दयाल आॅडिटोरियम, नेहरू नगर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कश्यप मा.राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में जरनल वी.के.सिंह सांसद एवं मा.राज्यमंत्री भारत सरकार, डॉ.अनिल अग्रवाल मा.सांसद राज्यसभा, श्रीमती सुनीता दयाल महापौर, श्रीमती ममता त्यागी मा.अध्यक्ष जिला पंचायत गाजियाबाद, श्री अतुल गर्ग विधायक गाजियाबाद, श्री सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नन्दकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, श्रीमती मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर, श्री धर्मेश सिंह तोमर विधायक धौलाना, श्री श्रीचंद शर्मा मा.सदस्य विधान परिषद, श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज मा.सदस्य विधानसभा परिषद, श्री दिनेश गोयल मा.सदस्य विधान परिषद मौजूद रहेगें।

जिला प्रशासन की तरफ से श्री राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी, श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी एवं ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ने कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments