मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित किये गये एम0ओ0यू0 की विभागवार समीक्षा बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित किये गये एम0ओ0यू0 की विभागवार समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जी०बी०सी०) हेतु तैयार एम०ओ०यू० की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुऐ जानकारी मांगी गई कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कितने एम०ओ०यू० जी०बी०सी० हेतु धरातल पर आ चुके हैं एवं कितने एवं किस-किस विभाग के एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन में समस्या आ रही है।

बैठक में श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक सम्बन्धित विभाग को उनके विभागान्तर्गत हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० से सम्पर्क कर निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से निवेशकों की भूमि की माँग / उपलब्धता अथवा अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित एम0ओ0सी0 / स्वीकृति के सम्बन्ध में ऑनलाईन Land Facilitation Form भरवाया जाना है, तदोपरान्त भूमि की उपलब्धता के आधार पर उक्त एम०ओ०यू० को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु GBC Ready कराया जायेगा, किन्तु सम्बन्धित विभागों द्वारा निवेशकों से सम्पर्क न किये जाने के कारण शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष जी०बी०सी० हेतु तैयार एम0ओ0यू0 की संख्या बहुत ही कम है।

मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिये गये कि वे अपने विभागान्तर्गत हस्ताक्षरित प्रत्येक एम0ओ0यू0 से स्वयं सम्पर्क स्थापित कर निवेश सारथी पोर्टल पर उनका Facilitation Form भरवाना सुनिश्चित करें एवं यदि उक्त कार्य में कोई व्यवधान अथवा समस्या है तो कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र, गाजियाबाद में तैनात उद्यमी मित्र से सम्पर्क कर उक्त Facilitation Form भरवाना सुनिश्चित करें एवं यह सुनिश्चित कर लें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० जिनका निवेश लगभग 1250000 करोड़ है, के सापेक्ष ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद में लगभग 50000 करोड़ के एम0ओ0यू0 GBC Ready हो जायें। उक्त समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में तैनात उद्यमी मित्रों द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से सभी विभागों के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० एवं जी०बी०सी० हेतु तैयार एम0ओ0यू0 की प्रगति प्रस्तुत की गई एवं सभी विभागाध्यक्ष को निवेश सारथी पोर्टल पर ऑनलाईन Facilitation Form पर सूचनाऐं अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व यदि किसी विभाग द्वारा अपने सम्बन्धित एम०ओ०यू० का स्टेटस ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड नही किया गया है, तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्धारित कराते हुऐ तत्समय सम्बन्धित निवेशकों को बैठक में बुलाकर उक्त कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी। अतः सभी विभाग एम०ओ०यू० क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सकारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद एवं बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग हेतु धन्यवाद देते हुऐ बैठक का समापन किया गया। 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, गाजियाबाद जिला उद्यान अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम लि0 गाजियाबाद, अवर अभियंता / सहायक अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, परियोजना अधिकारी यूपीसीडा, दुग्ध निरीक्षक, डेयरी डेवलेपमेण्ट फोरमेन, आई०टी०आई० वोकेशनल एजुकेशन एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जनपद में तैनात उद्यमी मित्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments