जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जी20 समिट की बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सम्मेलन से पूर्व ही शहर का पूर्ण करे सौदर्यकरण: जिलाधिकारी राकेश कुमार​ सिंह

साफ—सफाई, सुन्दरता सहित लाईटिंग पर दे विशेष ध्यान: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जी20 समिट कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जी20 समिट में 40 देशों के राष्ट्रध्यक्ष सम्मलित होंगे। उन्होने कहा कि उनके आगमन से पूर्व ही सड़के, नाली, ग्रीन बैल्ट, लाईटिंग व्यवस्था सहित अन्य सौदर्यकरण के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिये जाए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडब्लूडी एवं नगर निगम, जीडीए अपने—अपने विभाग के क्षेत्र में पड़ने वाली सभी सड़कों को गड्डा मुक्त कर पैटिंग कराये। 

जिलाधिकारी ने जी-20 टीम रूट पर निर्धारित कार्य बिन्दु पर प्रकाश डालते हुए निर्देशित किया कि नाली कही भी टूटी हो, उसकी मरम्मत हो, नाली ढकी हो तथा चैम्बर पर ढक्कन लगा हो, नाली और सड़क के बीच में इण्टरलॉकिंग लगा हो, रास्ते में कहीं जल भराव हो तो उसकी निकासी अवश्य करायी जाये, खम्भों में लाईट जलती हुई पायी जाये, फसाड लाइटिंग, स्पाइरल लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हो । मलवा सड़क के किनारे ना पड़ा हो, यदि कोई भी खराब हैण्डपम्प पडा हो तो उसकी मरम्मत करायी जाये, गमलों में सूखे पौधे ना हो यदि गमले टूटे-फूटे हों तो उसकी मरम्मत करायी जाये, फसाड पेंटिंग यदि खराब हो तो उसको ठीक कराया जाये, रास्ते में कूड़ा का ढेर ना लगा हो, रास्ते में अवैध होर्डिंग ना लगी हो, इलेक्ट्रिक पोलों पर तारों का जंजाल ना हो, व्यू-कटर आवश्यकतानुसार लगवाया जाये, साइनेंज टेढ़ा-मेढ़ा ना हो, झालर एवं लाइटिंग की पूरी व्यवस्था हो, ट्री अर्नामेंट लाइट तथा अन्य लाइटिंग अर्नामेंट का कार्य ठीक हो, पूरे जी0-20 में लैंडस्कोपस डेकोरेशन को ठीक कराया जाये, बागवानी / हार्टिकल्चर के माध्यम से सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यकतानुसार प्लानिंग किया जाये, कोई भी दुकानदार अपने दुकान का सामान बाहर ना रखे, दुकानदारों द्वारा लगाये गये अनावश्यक साइनबोर्ड को हटवाया जाये सहित सड़कों के किनारों व फूटपाथ पर अवैध अतिक्रमण ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में नगरायुक्त डॉ.नितिन गौड़, एडीएम गम्भीर सिंह, एडीएम रणविजय सिंह सहित पुलिस विभाग, नगर निगम विभाग, जीडीए, विकास विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिका​रीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments