स.पा. शिविर कार्यालय पर लोक सभा 2024 को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित



धनसिंह समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद  समाजवादी पार्टी महानगर गाजियाबाद शिविर कार्यालय के प्रांगण में 55. साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र जोन प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोक सभा 2024 को ध्यान में रखते हुए बुलाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसेन एडवोकेट ने किया, सभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रभारी लोक सभा महेश आर्य भी शामिल रहे. बैठक में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महा नगर अध्यक्ष गाजियाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे, संचालन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष अवतार सिंह काले ने किया, सभा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव, बाबू सिंह आर्य, राज देवी चौधरी, ऋतु खन्ना, नवल किशोर यादव, जितेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया. मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी महेश आर्य पूर्व एम०एस०सी०, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने 55 साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा की, अवतार सिंह काले अध्यक्ष, महासचिव राहुल यादव, कोषाध्यक्ष वकील चौधरी सहित 8 उपाध्यक्ष, 18 सचिव, 7 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की तथा कहा कि निष्ठा पूर्वक आप सभी समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में पार्टी को ताकत दे, बूथ स्तर पर मजबूत बना माननीय अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का झण्डा बुलंद करेंगे।



बैठक को संबोधित करते हुए महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि सैक्टर प्रभारी और जोन प्रभारी किसी भी राजनैतिक दल की रीढ़ है, जो पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन में पहुंचाने के साथ-साथ पार्टी को जमीनी स्तर पर ताकत प्रदान करती है तथा सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, हमारे वैचारिक विरोधी देश में नफरत, असहिष्णुता का जहर घोल रहे है, विभाजनकारी कार्य कर रहे है, हमे सतर्क रहना है, अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमें इन्हें सत्ता से हटाना अति आवश्यक है, नहीं तो न संविधान बचेगा, न लोकतन्त्र, न संवैधानिक संस्थाएं हमे श्री अखिलेश यादव के हाथों को लोक सभा में अपने प्रत्याशी को जिता कर भेजना है, तभी समाजवादी समाज बनाने में हम सफल होगे।

जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरे देश में फेल हो रहा है, मणिपुर में बहनों के साथ अनाचार उनकी परिवार समेत हत्या कर देना, सरकार का 80 दिन तक संज्ञान न लेना, सोची-समझी साजिश है, सत्तारूढ़ पार्टी देश और प्रदेश में दूषित वातावरण पैदा • कर रही है, हम सभी को सचेत रहना है, इनके झूठ तंत्र से सावधान रहना है तथा मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए समता, समानता, न्याय और भाईचारा को मजबूत करना है, हमारा आपका उद्देश्य एक ही है कि हमे श्री अखिलेश यादव को ताकत प्रदान करना, वह आप हम मिलकर काम करके पूरा करेंगे।

लोक सभा प्रभारी ने 55 साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र की घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी विचार धारा हजारों साल पुरानी विचार धारा है, विश्व का कल्याण समाजवादी विचार धारा से ही संभव है. हम भगवान बुद्ध, संत कबीर, डा० अंबेदकर, डा० राम मनोहर लोहिया के समता, समानता, सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना के ध्वज वाहक है, भारत विश्व गुरु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचार धारा से बन सकता है, न कि जाति, धार्मिक पाखंड, झूठ और लूट से हमारे देश में आधी आबादी की इज्जत पर सरेआम हमला 21वीं सदी में मानव, मानव के ऊपर मूत्र कर देता है जहाँ डबल इंजन की सरकार है गरीबों का उत्पीड़न शोषण आये दिन हो रहा है. यह पूरा विश्व देख रहा है, इनके पास शब्द जाल है, इसे झूठ फैलाकर मानसिक गुलाम बनाया जा रहा है, हमे पूर्ण तैयारी के साथ सचेत रहकर 2024 में इन विघटनकारी ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेकना है, तभी लोकतन्त्र बचेगा, जन अधिकारों की रक्षा होगी, इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जोन प्रभारी, सैक्टर प्रभारियों की होगी

कार्यक्रम में शामिल रहे. महेश आर्य, फैसल हुसेन, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट राजन कश्यप राज देवी चौधरी, बाबू सिंह आर्य, ऋतु खन्ना, नवल किशोर, जितेन्द्र यादव, रवीन्द्र डबास, फौजुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह, अंशु ठाकुर, विक्की ठाकुर, राहुल यादव, राजेश यादव, अरविन्द यादव, रहमत अली, विक्रान्त पंडित, उर्मिला पटेल, किरण कालिया, पुष्पेंद्र सिंह, हरिओम शर्मा, शमशाद सैफी धर्मेन्द्र यादव, संजय पटेल रोहताश, अवनीश यादव, उपेन्द्र गुप्ता सुरेन्द्र यादव, राजेश, उपेन्द्र यादव, फारुख सिद्दीकी आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।






भवदीय अवधेश यादव


जिला सचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद

Post a Comment

0 Comments