कर्मचारियों/अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त देयों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समाधान दिवस आगामी 28 अगस्त को होगा आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं रेशम विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में अवगत कराया गया कि दिनांक 28.08.2023 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, ए-1, मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र, गाजियाबाद में दिनांक 01.04.2018 से अब तक कर्मचारियों/अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त देयों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

उपरोक्त कम में एम०एस०एम०ई०, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं रेशम उद्योग विभाग के दिनांक (01.04.2018 से अब तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों से अनुरोध है कि यदि सेवा निवृत्ति के उपरान्त उनका कोई देय/भुगतान विभागीय स्तर पर लम्बित है, तो ये उक्त से सम्बन्धित प्रपत्रों सहित दिनांक 28.08.2023 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कार्यालय, उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र, ए-1, मेरठ रोड, गाजियाबाद में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित होकर अथवा सम्बन्धित स्तर के कार्यालय में अपनी समस्या / प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल