जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक में सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म, उ0प्र0 शासन के अनुसार जनपद में उपखनिज के क्षेत्रों के बनाये गये जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रत्येक पाँच वर्ष पर अद्यतन/संशोधन किये जाने, साथ ही नदी तल स्थित उपखनिज बालू/मोरम / बजरी / बोल्डर के क्षेत्रों की पुनःपूर्ति अध्ययन के सम्बंध प्राप्त निर्देशों के कम में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के अद्यतन/संशोधन किये जाने के कार्य में किये जाने वाला व्यय डी०एम०एफ० निधि से किये जाने के सम्बंध में विचार-विमर्श किया गया। उक्त बैठक में गाजियाबाद जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के विचारोपरान्त सर्वसहमति से उपरोक्त कार्य के लिये स्वीकृति प्रदान करते हुये डी०एस०आर० में अद्यतन/संशोधन कार्य के लिये गठित समित द्वारा कम्पनी का चयन कर कार्यादेश जारी किये जाने का निर्णय लिया गया। 

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिला अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमति शुभांगी शुक्ला, योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित  जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments