धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मालूम हो कि श्री राणा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण के चलते पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राणा को यह जिम्मेदारी देने से क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार प्रसार बढेगा। श्री राणा ने प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारियां उन्हें दी गई हैं उनका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाहन किया है और इस नई जिम्मेदारी को भी वह एक चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उनके मनोनयन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है कई कांग्रेसी दिग्गजों ने उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी।
0 Comments