चेयरमैन रंजीता धामा ने दिखाए सख्त तेवर, कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते कर्मचारी का किया निलंबन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी।  बुधवार को लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोनी नगर पालिका में नायब मोहर्रिर के पद पर तैनात तपसी सिंह को निलंबित कर दिया और अन्य कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि विभाग से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए चेयरमैन रंजीता धामा ने बताया कि पिछले लंबे समय से नपा कर्मचारी तपसी बाबू के खिलाफ कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने की शिकायतें मिल रही थी और कार्यालय में अपने पद का दुरुपयोग करने की पुष्टि भी लोनी नगर पालिका में पूर्व में तैनात रहे अधिकारी की जांच से होती है। विस्तार से जानकारी साझा करते हुए रंजीता मनोज धामा ने बताया कि शासन द्वारा लोनी में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करने हेतु उपयुक्त भूमि की मांग की गई थी लेकिन उपरोक्त कर्मचारी तपसी द्वारा शासन को भी गुमराह करने का कार्य किया गया और खाली भूमि पर भी आबादी दर्शा दी गई। जिसके चलते लोनी में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं हो पाई। साथ ही तहसील एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ इनके दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायतें भी लगातार प्राप्त हो रही थीं। इसके अलावा शासन को भेजी गई इनकी एक आख्या में यह दर्शाया गया है कि उपरोक्त से संबंधित तत्कालीन अपर जिलाधिकारी जोकि नगर पालिका का भी कार्यभार देख रही थीं द्वारा बार बार तत्काल सूचना प्रेषित करने हेतु कहा गया था इस कर्मी द्वारा उन्हें भी गुमराह करते हुए कहा गया कि तत्कालीन अधिशासी अधिकारी उस दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं थे , जिस कारण तपसी बाबू ने खुद सूचना प्रेषित की जबकि जब इस बात की पुष्टि की गई तो उस दिन रजिस्टर में तत्कालीन ईओ के हस्ताक्षर मौजूद हैं जिससे स्पष्ट होता है कि इन्होंने किसी निजी स्वार्थ के चलते वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह तो किया ही साथ ही अपने पद का दुरुपयोग भी किया। इसी कारण तत्कालीन ईओ की जांच रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत आज इनका निलंबन कर इन्हें उत्तरांचल विहार पानी की टंकी पर संबद्ध किया गया है एवं इनके खिलाफ सक्षम जांच अधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है। साथ ही शासन को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल