विद्या​र्थी अंतिम ति​थि से पूर्व भर लें छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र: पीयूष चन्द्र राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछडी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग) के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तिथि निर्धारित कर दी गयी है। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारणी https://scholarship.up.gov.in/ बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग / समाज / अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद से सम्पर्क किया जा सकता है। -

पीयूष चन्द्र राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि जनपद के सम्बन्धित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 हेतु विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद के सभी प्राधानाचार्य / प्राचार्य / शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही ( अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर ) प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करा ली जाये जिसकी एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही अवगत कराना है कि कक्षा 9-10 के विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड व डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने हेतु विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल