डेंगू-मलेरिया विभाग ने इंदिरापुरम में की बैठक, लोगों को जागरूक किया




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। महानगर में बढ़ते डेंगू-मलेरिया के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डेंगू मलेरिया विभाग की टीम सक्रिय हो चुकी है और जगह-जगह पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरडब्ल्यूए की टीम से मिलकर उन्हें जागरुक करते हुए समुचित ट्रेनिंग दे रही है। इसी कड़ी में इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली ग्रीन ऑफिस में बुद्धवार  एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद डॉक्टर अनिल तोमर, पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद प्रीति जैन, डॉ स्मृति के अलावा स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर रजत एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में बताया गया कि डेंगू-मलेरिया लारवा जांच अभियान आरंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय निवासी गण एवं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को डेंगू का लारवा इकट्ठा होने से रोकने के लिए उपाय बताए और यह समझाया कि कहां-कहां पर ऐसा लारवा पैदा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अमरपाली ग्रीन सोसाइटी एवं आसपास में डेंगू के लारवा की चेकिंग की, जिसमें बहुत सी जगह पर डेंगू का लारवा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरडब्ल्यूए तथा समिति के निवासीगण से परिसर में पानी एकत्रित ना होने देने की अपील की और इसको हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

वहीं, लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि सड़कों पर एवं बाहर की नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव सरकारी मशीनों द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही सोसाइटी के कॉमन परिसर में भी एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएगा। बैठक में स्पष्ट हिदायत दी गई कि पानी का एकत्रीकरण रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों व उनके आरडब्ल्यूए की होगी एवं घरों में घरों के मालिकों की होगी। स्वास्थ्य टीम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अबतक जहां-जहां भी  डेंगू का लारवा पाया गया, वहां के जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस भी दिया गया है। आगे भी डेंगू को फैलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान जारी रखा जाएगा, जो कि बहुत जरूरी है। इसी रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाकों में जाकर लारवा  चेक करेगी तथा अगर जल का एकत्रीकरण पाया गया तो वहां पर नोटिस जारी करेगी।

बताया गया है कि सड़कों पर मौजूद अतिक्रमणकारी व्यक्तियों के यहां पर भी डेंगू के लारवा की जांच की जाएगी और लार्वा मिलने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। ऐसा ही अभियान सभी सोसाइटियों में भी चलाया जाएगा तथा पानी एकत्रित होने की जानकारी मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ जुर्माना भी किया जाएगा। टीम ने लोगों को आगाह किया है कि डेंगू का लारवा एवं मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। बरसात के इस मौसम में बहुत शीघ्र ही लार्वा फैलने का कार्य होता है। इसलिए आरडब्लूए को जागरुक करने एवं समुचित ट्रेनिंग देने के लिए  बैठक रखी गई थी।

Post a Comment

0 Comments