जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस की समीक्षा बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान  निधि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की

सभी अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुनकर निराकरण करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारी द्वारा कृषकों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया की शिकायतों का समअंतर्गत  गुणवत्ता पूर्वक निराकरण किया जाए

गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में विकास भवन में स्थिति दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा नई शिकायते कृषकों द्वारा प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित की गयी।

उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें प्राप्त न होने के तीन प्रमुख कारण है-ई०के०वाई०सी० न होना, एन०पी०सी०आई० न होना, लैण्ड सीडिंग न होना है। कृषक ई०के०वाई०सी० जन सुविधा केन्द्र पर एन०पी०सी०आई० के लिए इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवाकर तथा लैण्ड सीडिंग तहसील में जाकर करा सकते हैं। समस्या होने पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का समयान्र्न्तगत गुणवत्तापरक निराकरण किया जाये।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषकों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12.00 बजे तक जन समस्याओं को सुनकर निराकरण करें तथा जन सुनवाई पंजिका में समस्या एवं समाधान अंकित करें, जिसमें कम संo कृषक का नाम एवं पूर्ण पता, समस्या की विषय-वस्तु एवं समाधान अंकित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एoडीoएमo(एलoएo) श्याम अवध चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, उपनिदेशक कृषि राम जतन मिश्रा, संबंधित सभी विभागों के कृषि समस्याओं से संबंधित सभी अधिकारी  उपस्थित रहे  तथा बैठक में विभिन्न किसानों द्वारा प्रतिभा किया गया l

Post a Comment

0 Comments